पुलवामा के अवंतीपोरा में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
पुलवामा के अवंतीपोरा में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर

पुलावामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव रुकने के नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले एक महीने से आतंकवादी और भारतीय सेना के बीच आए दिन मुठभेड़ हो रही है। शनिवार को पुलावामा के अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अंवतीपोरा के पंजगाम गांव  में आतंकवादियों की खबर मिलने पर पुलिस और सुरक्षाबल के संयुक्त टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

सर्च के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों की सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके अलावा अनंतनाग में भी एनकाउंटर जारी है।

अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में आज सुबह आतंकवादियों की 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 आरआर और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप  के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकी भी ढेर कर दिए।  जिनमें से एक का नाम शौकत अहमद बताया जा रहा है और दूसरे की पहचान नहीं हुई है।

बता दें की जम्मू कश्मीर पिछले महीने से लगातार मुठभेड़ हो रही है। इसके कारण पूरे जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षाबल हर इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया है।

GO TOP