JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण दिखीं लेफ्ट छात्रों के साथ तो पायल रोहतगी ने उनपर साधा निशाना

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण दिखीं लेफ्ट छात्रों के साथ तो पायल रोहतगी ने उनपर साधा निशाना

पिछले रविवार की शाम जेएनयू कैम्पस में कई नकाबपोश लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था। इन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में जम कर उत्पात मचाया।दिल्ली पुलिस की आरंभिक जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि नकाब पहनकर जो लोग ने यूनिवर्सिटी कैंपस में हिंसा कर रहे थे उनमें अखिल भारतीय विद्या परिषद और लेफ्ट के कार्यकर्ता ही शामिल थे। पर लेफ्ट के छात्र इस मामले को एकतरफ़ा बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसमें पत्रकारों और बॉलीवुड के कलाकारों का एक गुट भी उन्हें मदद पहुंचा रहा है। इसी कड़ी में अब शामिल हो गई हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी।

बता दें की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बीते दिन जेएनयू में हुए लेफ्ट छात्रों के प्रोटेस्ट का हिस्सा बनीं। इस प्रोटेस्ट में सिर्फ छात्रों के एक गुट का समर्थन कर के दीपिका ने विवाद को भी जन्म दे दिया है। इसी वजह से उनका विरोध भी होने लग गया है। दीपिका के साथ साथ उनकी आने वाली फिल्म छपाक को भी बॉयकोट करने की मांग की जा रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी दीपिका पादुकोण के इस कदम पर भड़कते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। पायल ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा और लोगों से उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की है। इस बाबत किये अपने ट्वीट में  पायल ने लिखा, "दीपिका पादुकोण के पिता ने भारत के लिए मेडल जीते हैं, और वो भारत को तोड़ने वालों का सपोर्ट कर रही हैं, आखिरकार उन्होंने बता दिया कि वो आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं।

पायल रोहतगी ने इस बाबत एक और ट्वीट किया और दीपिका के जेएनयू पहुंचने पर उन्हें बेवकूफ कहा था। पायल ने दूसरे ट्वीट में लिखा, "मेघना गुलज़ार ने दीपिका पादुकोण को कुछ जेएनयू के गुंडो से मिलने के लिए उनका ब्रेनवॉश किया है, दीपिका मुझे एक बेवकूफ़ लगती हैं।"

बता दें की इस कंट्रोवर्सी के बाद से दीपिका की फिल्म छपाक का कई समूहों द्वारा बहिष्कार किया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना ये भी है कि दीपिका पादुकोण का जेएनयू के प्रोटेस्ट में पहुँचना एक प्रमोशनल स्टंट भर था।

हालांकि दीपिका का विरोध होता देख कई लोगों ने उनका समर्थन भी किया। दीपिका का समर्थन करने वाले कमोवेश वही लोग थे जो JNU मामले में सिर्फ एक पक्ष की गलती मान रहे हैं। जबकि पुलिस ने यह साफ़ कर दिया है की इस मामले में दो गुटों में झड़प हुई थी।

GO TOP