शेयर बाजार भी दे रहे है मोदी सरकार की वापसी के संकेत, सेंसेक्स में आयी तेजी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
शेयर बाजार भी दे रहे है मोदी सरकार की वापसी के संकेत, सेंसेक्स में आयी तेजी

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव 19 मई को होने वाले है । इस अंतिम चरण में 59 सीटों के लिए मतदान होने वाला है। पर अंतिम चरण के मतदान से पहले ही मोदी सरकार की वापसी की सुगबुगाहट होने लग गई है।

बता दें कि चुनावों के परिणाम के आने से पहले ही शेयर बाजार में तेजी आ गयी है ।  वैश्विक चुनौतियों के बाद भी बैंक और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों के नेतृत्व में बीएसई का सेंसेक्स 537 अंक उछलकर 37,930 तक पहुंच गया।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,400 के स्तर को पार कर गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार आम चुनावों के उपरांत एक स्थिर सरकार और सुधार दोनों जारी रहने की आशा कर रहा है। एक समय यह 38,001.13 अंक के स्तर तक पहुंच गया था हालाँकि यह नीचे 37,415.36 अंक तक चला गया था।

साथ ही साथ नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 150.05 अंक अर्थात 1.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11,407.15 अंक तक पहुंच गया। कारोबार के समय यह 11,426.15 अंक से 11,259.85 अंक तक रहा । शुक्रवार को समाप्त हुए वोटिंग के दौरान सेंसेक्स 467.78 अंक अर्थात 1.24 प्रतिशत तथा निफ्टी 128.25 अंक अर्थात 1.13 प्रतिशत तक मजबूत हुए।

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस तथा बजाज ऑटो के शेयर 6.09 प्रतिशत वृद्धि के साथ बंद हुए। इसकी वजह कंपनी का तिमाही वित्तीय परिणाम अच्छा रहना है। इसके अतिरिक्त मारुति, हीरो मोटो कार्प, कोटक बैंक, एचयूएल,  एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी,  एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स भी फायदे में रहे। इसमें 4.26 प्रतिशत तक की तेजी आयी है।

अन्य प्रमुख बाजारों में जापान के शेयर बाजारों में भी तेजी आयी है। अमेरिका-चीन व्यापार टकराव की वजह से चीन तथा दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट आयी है। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी कारोबार में गिरावट देखी गयी है ।

GO TOP