सूर्य ग्रहण पर आई पीएम मोदी की तस्वीरों पर बन रहे हैं मीम, पीएम ने रिप्लाय में कहा 'एंजॉय कीजिए'

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
सूर्य ग्रहण पर आई पीएम मोदी की तस्वीरों पर बन रहे हैं मीम, पीएम ने रिप्लाय में कहा 'एंजॉय कीजिए'

आज गुरुवार, 26 दिसंबर को 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण लगा है जिसके नज़ारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल से देखे। बता दें कि साल 2019 का यह आखिरी सूर्य ग्रहण गुरुवार सुबह 8 बजे लगा था जो 1 बज कर 36 मिनट तक रहेगा। प्रधानमंत्री ने सनग्लास पहनकर सूर्य ग्रहण के अद्भुत नज़ारे के मजे लिए और इस दौरान कि तस्वीर भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तस्वीरों के साथ जो ट्वीट किया उसमे उन्होंने लिखा कि ‘दुर्भाग्यवश, घने बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख पाया, लेकिन कोझिकोड में मैंने उसकी एक झलक देखी। दुर्भाग्यवश, घने बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख पाया, लेकिन कोझिकोड में मैंने उसकी एक झलक देखी।'

प्रधानमंत्री ने जो तस्वीरें अपने ट्वीट में पोस्ट कीं उनमें से एक तस्वीर पर बहुत सारे ट्विटर यूजर मीम बनाने लग गए। पर इन मीम को देख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन पर रिप्लाय किया। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने पीएम मोदी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि "ये तस्वीर मीम बनता जा रहा है।"

ट्विटर यूजर के इसी ट्वीट को कोट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिप्लाय दिया और लिखा "एन्जॉय कीजिये।"

पीएम मोदी के इस जवाब की बहुत सारे लोग तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने मोदी के इस जवाबी ट्वीट पर मजेदार रिप्लाय किये हैं।

GO TOP