मुम्बई जैसे बड़े शहरों में हादसे तो होते रहते है लेकिन मुम्बई को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित शहर माना जाता है। परन्तु पिछले दिनों मुंबई में दिन दहाड़े एक ऐसी घटना घटी जिसे हर कोई शर्मनाक बता रहा है।
बता दें कि 27 जून को मुम्बई में सुबह के 9 बजे एक लॉ स्टूडेंट ने सिद्धिविनायक मंदिर जाने के लिए लोकल टैक्सी की। मंदिर जाने से पहले उसे नरीमन प्वाइंट से अपनी मां और बहन को भी पिक करना था। परन्तु दादर की ओर जाते हुए कैब में टैक्सी ड्राइवर ने आपत्तिजनक हरकतें करनी शुरू कर दी। सबसे पहले टैक्सी ड्राइवर ने अपने पैंट की जिप खोली। जिसके बाद लॉ स्टूडेंट को लगा कि इस घटना को उसे रिकॉर्ड करना चाहिए।
लॉ स्टूडेंट ने बताया कि रास्ते में आने वाले कई सिग्नल पर टैक्सी ड्राइवर गाड़ी को रोकते हुए चलता रहा। मैंने ड्राईबर को बीच में ही गाड़ी रोकने को कहा तो उसने बोला कि क्यों छोड़ दूँ। बात तो नरीमन तक की हुई थी। जब मैंने अपनी आवाज़ उठाई और कहा कि गाड़ी नहीं रोकी तो पुलिस को बुला दूंगी तब वह मुझसे सॉरी कहने लगा।
इस घटना की जानकारियाँ लॉ स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके बाद कई फ़िल्मी सितारों ने भी इसके ऊपर प्रतिक्रिया की है। इन सितारों में नेहा धूपिया, शिल्पा शेट्टी, कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी शामिल है।
लॉ स्टूडेंट ने कैब ड्राईबर के तीन वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। साथ ही लिखा है कि "शर्मनाक, मुझे ये शेयर करने से पहले कई घंटों तक सोचना पड़ा, आप मुझे जज करें उससे पहले ये बता दूँ कि मैंने नॉर्मल कपड़े जींस और टॉप पहना हुआ था।"
लॉ स्टूडेंट ने आगे कहा कि, "कई बार ऐसे हादसों के बारे में मैंने सुना है परन्तु इसे पहली बार महसूस किया। मैंने ड्राइवर के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराई है। बस ये पोस्ट मैं इसलिए लिख रही हूं कि कोई इस टैक्सी में सुरक्षित नहीं है, ऐसे में सफर नहीं करें। लॉ स्टूडेंट जिनका नाम देबलीना शाह है ने टैक्सी का नंबर भी शेयर किया है।"