सनी देओल के ढाई किलो के हाथ से कांग्रेस के हाथ का मुकाबला होगा गुरदासपुर सीट पर

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
सनी देओल के ढाई किलो के हाथ से कांग्रेस के हाथ का मुकाबला होगा गुरदासपुर सीट पर

भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब के गुरदासपुर के लिए अपना पार्टी उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। भाजपा ने अपनी 26वीं सूची में तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जिसमे गुरुदासपुर संसदीय क्षेत्र से बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को उम्मीदवार बनाया गया है वंही होशियारपुर से सोम प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है और चंडीगढ़ सीट से श्रीमती किरण खेर को दोबारा उम्मीदवार घोषित किया गया है। 62 वर्षीय सनी देओल ने मंगलवार दोपहर बाद पार्टी मुख्यालय में शपथ ग्रहण करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पियूष गोयल और भाजपा की पंजाब के इकाई के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने सनी देओल को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। गुरदासपुर में देओल के सामने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यपाल दिवंगत बलराम जाखड़ के पुत्र श्री सुनील जाखड़ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार है भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के सामने कांटे की टक्कर है।

गुरुदासपुर से पूर्व में फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना भी भाजपा से सांसद रहे हैं अभिनेता विनोद खन्ना यंहा से चार बार सांसद निर्वाचित हुए थे। करीब दो वर्ष पूर्व कैंसर की बीमारी के कारण अप्रैल 2017 में उनका निधन हो गया। वह उस समय सांसद थे विनोद खन्ना के निधन के बाद उपचुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ जीत गये थे। सुनील जाखड़ ने 1.93 लाख वोट से चुनाव में जीत हासिल की थी।

भाजपा ने उपचुनाव में खन्ना की विधवा कविता खन्ना को टिकट नहीं दिया था कविता खन्ना एक मजबूत दावेदार थीं। सुनील जाखड़ को कांग्रेस ने दोबारा टिकट दिया है वंही भाजपा द्वारा अजय सिंह देओल उर्फ़ सनी देओल का नाम सामने लाने के साथ ही इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।

GO TOP