क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा फिलाहल अभी आईपीएल खेलने में व्यस्त है। कल वर्ल्ड कप 2019 के लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के प्लेयर्स की घोषणा की थी। बता दें की रविंद्र जडेजा टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए है। वर्ल्ड कप टीम में चयन होने के कुछ घंटे बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन का ऐलान किया है। रविंद्र जडेजा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।
रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”मैं भाजपा, नरेंद्र मोदी, रिवाबा जडेजा का समर्थन करता हूं।” इस ट्वीट में उन्होंने अपनी पत्नी का हैशटैग भी इस्तेमाल किया और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जोड़ा। जडेजा ने ट्वीट के दौरान नीचे भाजपा की फोटो भी लगाई।
I support BJP.@narendramodi #rivabajadeja jai hind 🇮🇳 pic.twitter.com/GXNz5o07yy
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) April 15, 2019
बता दे रविंद्र जडेजा का पूरा परिवार ही राजनीति में उतर चूका है। पिछले महीने ही रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भाजपा में शामिल हुई थी। खबर ये भी था कि रिवाबा जडेजा ने जामनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन जब टिकट घोषणा हुई तो मौजूदा सांसद पूनम माडम ने बाजी मार ली।
Jamnagar: Rivaba Jadeja, wife of cricketer Ravindra Jadeja joined BJP in presence of Gujarat Agriculture Minister R C Faldu and MP Poonam Madam earlier today. #Gujarat pic.twitter.com/d6GV1DM2Dv
— ANI (@ANI) March 3, 2019
क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी के भाजपा में शामिल होने के महज महीने भर बाद उनके पिता और बहन 14 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हो गए। दोनों ने जामनगर जिले के कालावाड़ में कांग्रेस की एक रैली के दौरान यह फैसला किया। इस तरह जडेजा परिवार आपस में बट गया है। एक तरफ जडेजा और उनकी पत्नी भाजपा में चले गए और उनके पिता और बहन कांग्रेस में शामिल हो गए। इस तरह रवींद्र जडेजा का परिवार बीजेपी और कांग्रेस दोनों के समर्थन में उतर गया।