बॉलिवुड अभिनेत्री राखी सावंत अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। राखी अपने बड़बोले पन के लिए जानी जाती है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट और वीडियो अपलोड करती हैं। हाल ही में राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली है। यह वीडियो बहुत वायरल हो रही है। इस वीडियो में राखी सावंत ने स्वरा भास्कर के वीरे दी वेडिंग वाले वायरल मास्टरबेशन सीन के लिए शुक्रिया कहा है।
स्वरा भास्कर के वीरे दी वेडिंग वाले वायरल मास्टरबेशन सीन के लिए राखी सावंत ने तारीफ करते हुए कहा की स्वरा भास्कर ने मूवी में इतनी बार मास्टरबेशन कर लिया है कि अब इस पर स्पेशल डे भी मनाया जाने लगा है। बता दें की 28 मई को नेशनल मास्टरबेशन डे मनाया जाता है। इसी को लेकर राखी ने स्वरा को थँक्स कहा की हमे एक दिन तो मिला जिसे मास्टरबेशन डे रूप में मनाते है।
राखी ने वीडियो अपलोड कर के स्वरा भास्कर को इस दिवस की बधाई दी है।
राखी ने वीडियो में स्वरा की तारीफ करते हुए कहा कि आज कल की दुनिया में सब क्या-क्या करते हैं। राखी ने आगे कहा कि सही भी है बाहर जाकर गंदगी फैलाने से तो अच्छा है घर में ही लोग रहें। इस डे को मनाने से ये फायदा होगा कि अब देश में रेप कम हो जाएगा।
बता दें की ऐसा पहली बार नहीं हुआ इसके पहले भी राखी सावंत पाकिस्तान का झंडा अपने शरीर पर लपेटकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी है।