रजनीकांत ने कहा “इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बाद नरेंद्र मोदी है करिश्माई नेता”

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
रजनीकांत ने कहा “इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बाद नरेंद्र मोदी है करिश्माई नेता”

चेन्नई में रजनीकांत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की यह ऐतिहासिक जीत है। इसे उन्होंने मोदी की जीत बताया और पीएम मोदी को करिश्माई नेता भी कहा। उन्होंने कहा, 'भारत में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी करिश्माई नेता थे। उनके बाद नरेंद्र मोदी आज के दौर के करिश्माई नेता हैं।'

वह 30 मई को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली भी जायेंगे। इसके साथ ही रजनीकांत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति भी सहानुभूति जतायी और कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गाँधी का सहयोग नहीं किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ तालमेल बैठाने के लिए राहुल गाँधी अभी नए है। रजनीकांत ने कांग्रेस में राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े दिए जाने की बात पर कहा कि उन्हें इस्तीफ़ा नहीं देना चाहिए।

रजनीकांत ने आगे कहा की, 'राहुल को साबित करना चाहिए कि वह कर सकते हैं।' उन्होंने अपने बयान में कहा कि विपक्ष को लोकतंत्र में मजबूत होना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि चुनावों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मेहनत नहीं की है। रजनीकांत ने बोला, 'मैंने यह नहीं कहा कि उनमें (राहुल में) नेतृत्व की कमी है जबकि उनके लिए कांग्रेस को हैंडल करना मुश्किल है। काफी पुरानी पार्टी है, उसमें काफी वरिष्ठ नेता हैं। राहुल उन्हें कंट्रोल करने के लिए काफी यंग हैं।' रजनीकांत ने आगे कहा कि, 'मुझे ऐसा लगता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मेहनत नहीं की और न ही राहुल के साथ कोऑर्डिनेशन किया।'

रजनीकांत ने इस बात को भी स्वीकारा की संपूर्ण भारत में मोदी लहर है। बता दें कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में रजनीकांत समेत कमल हासन को भी आमंत्रित किए जाने की खबर है। इसके अलावा देश और विदेश से कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की खबर है।

GO TOP