बच्ची का रेप/मर्डर करने वाले का एनकाउंटर करने पर IPS अजय पाल शर्मा को मिल रही है शाबाशी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
बच्ची का रेप/मर्डर करने वाले का एनकाउंटर करने पर IPS अजय पाल शर्मा को मिल रही है शाबाशी

महज 6 वर्ष की बच्ची के साथ रेप करने और फिर उसकी बेहरहमी से हत्या कर देने के आरोपी का एनकाउंटर करने वाले उत्तरप्रदेश पुलिस के IPS अजय पाल शर्मा की हर तरफ तारीफ़ की जा रही है।  सोशल मीडिया पर अजय पाल शर्मा की कहानी बताते कई पोस्ट किये जा रहे हैं और वे सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

बता दें की अजय पाल शर्मा ने जिस शख्स को गोली मारी उसने कुछ दिनों पूर्व अपने ही मोहल्ले की एक महज 6 वर्ष की बच्ची के साथ रेप  किया था। उस शख्स पर यह आरोप है कि उसने अपने मोहल्ले की उस बच्ची को बहला फुसला कर एक निर्माणाधीन इमारत में ले गया जहाँ कोई नहीं था। इस सुनसान जगह पर पहले उस शख्स ने बच्ची संग रेप किया और फिर जेल जाने के डर से उसने बच्ची की गर्दन दबा कर हत्या कर दी।

आरोपी शख्स ने इसके बाद भी सबूत मिटाने के लिए बच्ची के शव पर तेजाब डाल दिया ताकि उसे कोई पहचान ना सके। यह पूरा मामला दो दिन पहले शनिवार को तब सामने आया जब कुछ बच्चे खेलने के दौरान उस निर्माणाधीन मकान में पहुँच गए। मकान में बच्चों ने उस बच्ची का कंकाल देखा जिसके बाद पूरे इलाके में यह बात फ़ैल गई। बच्ची का चेहरा तो पहचान में नहीं आ रहा था पर कपड़ों से बच्चो को उसके परिजनों ने पहचान लिया।

बहरहाल इसी जघन्य अपराध के अपराधी को उत्तरप्रदेश पुलिस ने गोली मारी है। पुलिस की गोली से घायल यह आरोपी फिलहाल अस्पताल में है। पहले इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर इसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

GO TOP