महज 6 वर्ष की बच्ची के साथ रेप करने और फिर उसकी बेहरहमी से हत्या कर देने के आरोपी का एनकाउंटर करने वाले उत्तरप्रदेश पुलिस के IPS अजय पाल शर्मा की हर तरफ तारीफ़ की जा रही है। सोशल मीडिया पर अजय पाल शर्मा की कहानी बताते कई पोस्ट किये जा रहे हैं और वे सोशल मीडिया पर छा गए हैं।
रामपुर - 6 साल की बच्ची के हत्यारे नाज़िल को लगीं पुलिस की 3 गोलियां
— Monika sharma (@MonikaSharmabjp) June 23, 2019
एस पी श्री अजय पाल शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट 🙏 pic.twitter.com/eehpjHu9tJ
बता दें की अजय पाल शर्मा ने जिस शख्स को गोली मारी उसने कुछ दिनों पूर्व अपने ही मोहल्ले की एक महज 6 वर्ष की बच्ची के साथ रेप किया था। उस शख्स पर यह आरोप है कि उसने अपने मोहल्ले की उस बच्ची को बहला फुसला कर एक निर्माणाधीन इमारत में ले गया जहाँ कोई नहीं था। इस सुनसान जगह पर पहले उस शख्स ने बच्ची संग रेप किया और फिर जेल जाने के डर से उसने बच्ची की गर्दन दबा कर हत्या कर दी।
UP के रामपुर मे 6वर्ष की बच्ची के बलात्कारी को 3गोली मार कर आईपीएस अजय पाल शर्मा नें इंसाफ कर दिया l pic.twitter.com/alhYi3l7WY
— Navaldeep Upadhyay (@up_navaldeep) June 23, 2019
आरोपी शख्स ने इसके बाद भी सबूत मिटाने के लिए बच्ची के शव पर तेजाब डाल दिया ताकि उसे कोई पहचान ना सके। यह पूरा मामला दो दिन पहले शनिवार को तब सामने आया जब कुछ बच्चे खेलने के दौरान उस निर्माणाधीन मकान में पहुँच गए। मकान में बच्चों ने उस बच्ची का कंकाल देखा जिसके बाद पूरे इलाके में यह बात फ़ैल गई। बच्ची का चेहरा तो पहचान में नहीं आ रहा था पर कपड़ों से बच्चो को उसके परिजनों ने पहचान लिया।
जो चाह रहा था राष्ट्र, वो शुरू हुआ रामपुर में..
— Jitendra Sharma (@Jitendra_Jitu__) June 23, 2019
देश में पहली बार बच्ची के रेपिस्ट नाजिल को IPS #अजय_पाल_शर्मा सर ने मारी सीधा गोली !!
I salute the IPS #AjayPalSharma जी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️ pic.twitter.com/QSxjwCgRnt
बहरहाल इसी जघन्य अपराध के अपराधी को उत्तरप्रदेश पुलिस ने गोली मारी है। पुलिस की गोली से घायल यह आरोपी फिलहाल अस्पताल में है। पहले इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर इसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।