पीएम मोदी की यात्रा के बाद केदारनाथ में बने गुफाओं की बुकिंग हुई फुल, नई गुफा बनाने की तैयारी

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पीएम मोदी की यात्रा के बाद केदारनाथ में बने गुफाओं की बुकिंग हुई फुल, नई गुफा बनाने की तैयारी

लोकसभा चुनावों के तुरंत बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा की थी। वहां उन्होंने गुफा में भी कुछ समय बिताया। इन गुफाओं को वहां आने वाले यात्रियों के लिए विशेष तौर पारा बनाया गया था। पर वहां ज्यादा यात्री आ नहीं रहे थे। मोदी के उस गुफा में थोड़ा वक़्त बिताने के बाद से उन गुफाओं की बुकिंग फूल रहने लग गई है।

ग़ौरतलब है की इस गुफा का नाम रुद्र मेडिटेशन केव है। इस गुफा में एक दिन रुकने के आपको 900 रूपये लगते हैं। इसे चट्टान को काटकर बनाया गया है। इसकी खास बात है की कोई भी इस गुफा में जा सकता है। यहां कई सुविधाएँ भी दी गयी है जैसे कि यहाँ टॉयलेट,बेड, टेलीफ़ोन, 24 घंटे बिजली आदि उपलब्ध है। इतना ही नहीं यहां CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।

इस गुफा की खास बात यह है कि यह पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है। इस गुफा के निर्माण में 8 लाख रुपये से अधिक का खर्च आया है। इसके अतिरिक्त यह समुद्र तल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर है।

इस गुफा में आपको बिजली और पानी की सुविधाएँ मिलेगी साथ ही सुबह की चाय के साथ ब्रेक फास्ट, दिन के समय लंच, शाम की चाय और डिनर भी उपलब्ध रहेगा। इतना ही नहीं GMVN का स्टाफ 24 घंटे गुफा में सेवा देने के लिए तैयार रहता है। इस गुफा में टेलीफोन की सुविधा भी रहती है।

बहरहाल खबर है की मोदी की यात्रा के बाद इस गुफा की लोकप्रियता तथा डिमांड इतनी बढ़ी है की अब दूसरी गुफा का निर्माण किया जा रहा है। यह गुफा पूरी तरह से कृत्रिम ना होकर असली गुफा के जैसी होगी इसी लिए इसके निर्माण में ज्यादा समय लग रहा है।

GO TOP