भोजपुरी में भी बनेगी अब पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
भोजपुरी में भी बनेगी अब पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म

पीएम मोदी पर एक बायोपिक फिल्म बनी है जो की जल्द ही रिलीज होने वाली है । ऐसे में गोरखपुर से चुनाव लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी अभिनेता रवि किशन ने भी अब मोदी के जीवन पर भोजपुरी भाषा में फिल्म बनाने की घोषणा की है। चुनावो के पूर्ण होने पर वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर भी भोजपुरी फिल्म बनाने का विचार कर रहे है।

बता दे कि जब से रवि किशन राजनीति में आये है विपक्ष उनके ऊपर बाहरी होने का आरोप लगा रहे है। इसके ही उत्तर में उन्होंने कहा की ऐसा बिलकुल नहीं है की राजनीति में आने के बाद में फिल्मो से अलग हो गया हु। में यही पर राजनीति में रहकर जनता की सेवा भी करूँगा और फिल्मे भी करूँगा।

उन्होंने कहा की  जब वह राजनीति में नहीं  थे तो वह मोदी जी से बहुत प्रभावित हुए। उन्होने अपने बयान में कहा कि ‘मैं मोदी जी के जीवन से बहुत प्रभावित हूं। मोदी जी ने  2014 में शौचालय के विषय में बात की। मैंने पहली बार ऐसा देखा था कि किसी प्रधानमंत्री द्वारा यह सोच ही भी रखी जा सकती है। मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ।'

बता दे की भोजपुरी फिल्मो के अभिनेता रविकिशन पर एक आरोप लगा है कि वह राजनीति के विषय में गंभीर नहीं है।

जिसका जबाब भी रविकिशन ने  देते हुए कहा कि 'मेरा सपना है कि में एनटी रामाराव और विनोद खन्ना की भांति ही गंभीर नेता बनू जिन्होंने फिल्मो के बाद राजनीति में कदम रखा और पूरी संजीदगी से अपना काम किया। यदि मुझमे राजनीति के लिए गंभीरता नहीं होती है तो में अपना इतना अच्छा करियर मध्य में ही छोड़कर राजनीति में क्यों आता? मेरे ऊपर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी दोनों ने ही हाथ रखा है क्योंकि उन्होंने मेरी राजनितिक गंभीरता को अच्छे से समझा है।'

GO TOP