TMC के 40 विधायक मेरे सम्पर्क में, 23 मई के बाद देंगे इस्तीफा - पीएम नरेंद्र मोदी

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
TMC के 40 विधायक मेरे सम्पर्क में, 23 मई के बाद देंगे इस्तीफा - पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए यह दावा किया है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कम से कम 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और 23 मई के बाद वे सारे विधायक उनकी पार्टी छोड़ देंगे।

बता दें की पश्चिम बंगाल में स्थित श्रीरामपुर में आज पीएम मोदी की रैली थी जहाँ उन्होंने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर खूब निशाना साधा। इस दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा की 'पहले सिर्फ मोदी को गालियां दी जाती थी, अब ईवीएम को भी दी जा रही है। तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं। विपक्ष का प्रचार अभियान मोदी को गालियां देने पर केन्द्रित है। अगर आप इन्हें निकाल देंगे तो कुछ नहीं बचेगा।'

पश्चिम बंगाल की रैली में जाने से पहले पीएम मोदी झारखंड के कोडरमा में भी एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। कोडरमा में पीएम ने देश के सभी ऐसे पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं को ‘मिशन महामिलावट' के प्रति चेताया। इस दौरान बोलते हुए कहा कि ‘विपक्ष का महागठबंधन देश में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं चाहता।’ सोमवार को झारखंड के कोडरमा में रैली में आये लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक कमजोर सरकार चाहती है जिसे वह ‘रिमोट कंट्रोल' से चला सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मिशन महामिलावट यानि केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार, जो कमजोर रहे, जिस सरकार में ये लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों की गुलाम बनकर काम करे। ये किसी भी कीमत पर देश में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते।'

GO TOP