मच गया हंगामा जब नाटक की स्क्रिप्ट भूल कर कलाकारों ने स्टेज पर ही कर लिया लिप-लॉक

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
मच गया हंगामा जब नाटक की स्क्रिप्ट भूल कर कलाकारों ने स्टेज पर ही कर लिया लिप-लॉक

रंगमंच पर आधुकनिकता के घालमेल और बुंदेली भाषाई तड़के के साथ नए प्रयोग किए जाने लगे है। भोपाल के रविंद्र भवन में चल रहे 29वें इफ्तेखार स्मृति नाट्य समारोह के तहत गुरुवार को बिशना चौहान द्वारा लिखित व वसीम अली निर्देशित नाटक 'जुगनू की जूलियट' का मंचन किया गया था। इस दौरान मंच पर थिएटर एक्टर्स नाटक में इतना खो गए थे एक्टर्स की जोड़ी ने मंच पर ही लिप-लॉक कर लिया।

एक सीन में जूलियट अपने प्रेमी रोमियो के साथ भागने की योजना के तहत जहर पीकर मरने का नाटक करती है पर रोमियो उसे असल में मरा समझ अपनी जान ले लेता है। जब जूलियट जागती है तो रोमियो को मरा देख अपनी जान भी ले लेती है। इस सीन के दौरान ऑन स्टेज रोमियो की भूमिका निभा रहे निशांत रघुवंशी, जूलियट की भूमिका निभा रही मृणाली पाण्डे के साथ विलाप के सीन के दौरान लिप-लॉक करते नजर आए। वहीं, रोमियो के मरने के बाद जूलियट भी लिप-लॉक करते दिखी। पहली बार नाटक के दौरान इस तरह के दृश्य को देख कर नाटक देख रहे लोगो ने आपत्ति जताई है।

इस दौरान जब लोगो ने प्ले के डायरेक्टर (वसीम अली )से इस दृश्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा प्ले में ऐसा कुछ दृश्य था ही नहीं हमने रिहर्सल में ऐसा कुछ नहीं करा था, मैं खुद यह देख कर हैरान रह गया था। हम तो रोमियो जूलिएट बुंदेली में कर रहे थे यदि इंग्लिश में करते तो लिप-लॉक सीन जरुर होता इसमें।

इसके बाद जब ऑन स्टेज रोमियो की भूमिका निभा रहे निशांत रघुवंशी से इस बारे में पूछा तो उन्हीने कहा की मैं पहली बार स्टेज पर नाटक कर रहा हूँ। एक्टिंग और इमोशन में इतना खो गया था की लिप-लॉक का पता ही नहीं चला। यह लिप-लॉक सीन नहीं था। बस इस सीन में हम ज्यादा नज़दीक थे। मैं खुद भी रंगमंच में इस तरह के सीन को फेवर नहीं करता हूं।

हालाँकि इस नाटक में रोमियो जूलिएट को बुंदेली शैली में दिखाया गया इसलिए यह दर्शकों को बहुत पसंद आया था।

GO TOP