लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए की बेमिसाल जीत के बाद देश भर में उनके प्रशंसकों में जश्न का माहौल है। इसी बीच तमाम आम और खास लोग पीएम नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं।
पीएम मोदी को जीत पर तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी। जिसके बाद भारत के लिए 2017 में विश्व सुंदरी का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर ने ट्विटर मोदी जी को बधाई दी। उन्होंने लिखा- मैंने इस चुनाव में पहली बार वोट डाला और मेरा वोट स्पेशल हो गया। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी को बधाई देना चाहती हूँ। उम्मीद करती हूँ अब एक अच्छे कल का निर्माण होगा।
Being my first ever elections as a voter,this one has been special!Congratulations @narendramodi sir and the leaders of @BJP4India
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) May 25, 2019
India has exercised its democratic right and now its time to fulfil our duty as citizens of the country for a better tomorrow #LokSabhaElections2019
इस पर नरेंद्र मोदी ने ट्वीट का जवाब दिया, उन्होंने लिखा “शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद @ManushiChhillar। इस चुनाव की सबसे उल्लेखनीय चीजों में से एक पहली बार के मतदाताओं की रिकॉर्ड भागीदारी थी। यह हमारे लोकतंत्र को मजबूत और अधिक जीवंत बनाता है।”
Thank you for the good wishes @ManushiChhillar. One of the most remarkable things of this election has been the record participation of first time voters. This makes our democracy stronger and more vibrant. https://t.co/TnijizODhB
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2019
इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने मोदीजी को ट्वीट की बधाई दी। संजय दत्त ने ट्वीट किया- आपको बधाई देने में थोड़ी देर हो गई, नरेंद्र मोदी जी को ढेर सारी बधाईयाँ। आपने देश के लिए जो भी अच्छा काम किया है, मैं उसके लिए आपको तहे दिल से बधाई देता हूँ। भारत को भविष्य में नित नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद..
A bit late in wishing you @narendramodi ji but I sincerely commend & congratulate you for all the good work you've done for our country. I wish you the best for all your future endeavours in leading India to greater heights! #JaiHind 🇮🇳
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 26, 2019
इस पर नरेंद्र मोदी ने ट्वीट का जवाब देते हुआ लिखा रिप्लाय में सिर्फ थैंक्यू @duttsanjay. लिखा।
Thank you @duttsanjay. https://t.co/zNBrw8X1Iq
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2019
विश्व सुंदरी मानुषी के लिए तीन लाइन और संजय दत्त के लिए बस ‘थैंक्यू’ लिखने पर लोग सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को ट्रोल करने लग गए। लोग मोदी को Men will be men कहकर मजे ले रहे है।
Men will be men😂
— Rishav Sharma (@rishav_sharma1) May 26, 2019
How you reply to a girl vs how you reply to a boy😜 pic.twitter.com/GSRWtqMrZK
samne wale ke age ke hisab se jawab diya hai.. 😜
— अ'निल' (@PyarBohotHai) May 26, 2019
We all have a brother we listen to doesn't matter if you're a PM or any other M 😂😂
— Sunny Kesh (@Sunnykesh) May 27, 2019