पीएम मोदी ने सपा-रालोद-बसपा की तुलना 'शराब' से की, कहा ‘ये आपको बर्बाद कर देगी’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पीएम मोदी ने सपा-रालोद-बसपा की तुलना 'शराब' से की, कहा ‘ये आपको बर्बाद कर देगी’

लोकसभा चुनाव 2019 आने वाले है। जिसके लिए सभी राजनैतिक पार्टी अपना अपना प्रचार करने में लगी है। जहाँ एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस का प्रचार करने में लगे हुए हैं वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी का प्रचार करने में व्यस्त है। आज पीएम मोदी ने मेरठ में रैली निकली है। अपने प्रचार के दौरान मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। मोदी ने यूपी में हुए सपा-रालोद-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा की यह गठबंधन शराब की तरह है।

पीएम मोदी ने कहा कि ‘सपा का ‘स’, रालोद का ‘रा’ और बसपा के ‘ब’ का मतलब ‘सराब‘ है और अच्छी सेहत के लिए सराब से बचना चाहिए या नहीं बचना चाहिए? उत्तर प्रदेश की अच्छी सेहत के लिए सराब से बचना चाहिए या नहीं बचना चाहिए? अच्छे भारत के विकास के लिए सराब से बचना चाहिए या नहीं बचना चाहिए? तो ये सपा-बसपा-रालोद आपको बर्बाद कर देगी। ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक है इससे बचें।’ पीएम मोदी ने कहा कि वंशवाद और भ्रष्‍टाचार के लिए यूपी में गठबंधन हुआ है।

पीएम ने यह भी कहा यूपी में सब इतना जल्दी हो रहा है की पूछो मत। जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो अब उनके साथी बने हुए हैं। दो लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई है, वो ग़जब है। इन लोगों के लिए सत्ता से बढ़कर कोई नहीं है।

इसके अलावा मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की जो लोग गरीबों का खाता 70 साल तक नहीं खुलवा पाए वो कहते हैं तुम्हारे खाते में पैसे डलवाएंगे, जो खाता नहीं खुलवा सकता वो खाते में क्या पैसा डालेगा? उन्होंने कहा देश के 34 करोड़ गरीबो के लिए जनधन योजना के तहत बैंक खाते बीजेपी ने खुलवाए है।

GO TOP