आज के जमाने के हर कोई चाहता है की वो अच्छे से पढ़े लिखे ताकि उसकी नौकरी किसी बड़ी कंपनी में लगे। कुछ लोग दिन रात IIT में प्रवेश के लिए मेहनत करते है। लेकिन कई लोगो की किस्मत इतनी अच्छी होती है उनकी किस्मत के कारण ही उनके सपने पूरे हो जाते है। आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे है जोकि IIT का छात्र नहीं है फिर भी गूगल ने उसे 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया है।
जी हां हम बात कर रहे है 21 साल के अब्दुल्ला खान की जिन्हे गूगल की तरफ से यह ऑफर मिला है। बता दे की अब्दुल्ला खान मीरा रोड स्थित एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं।
आइये जानते है अब्दुल्ला को कैसे गूगल जैसी बड़ी कंपनी में जॉब मिली।
दरअसल अब्दुल्ला खान ने अपनी प्रोफाइल ऐसी साइट पर बना रखी थी जो प्रोग्रामिंग से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। इन प्रतियोगिताओं में गूगल के कुछ अधिकारीयों ने खान की प्रोफाइल देखी और उन्होंने उनका ऑनलाइन इंटरव्यू लिया था। जिसमे वो सलेक्ट हुए और अब फाइनल स्क्रीनिंग के लिए खान को लंदन के गूगल ऑफिस में बुलाया गया।
बता दें की खान की बेस सैलरी 54.5 लाख प्रति वर्ष है तो वहीं 15 प्रतिशत बोनस और स्टॉक ऑप्शन के साथ ये 58.9 लाख होती है जो हर 4 साल के लिए है। खान फ़िलहाल BE कंप्यूटर साइंस के फाइनल इयर में है और वो सितंबर के महीने में गूगल ज्वाइन करेंगे।
गूगल में सलेक्ट होने के बाद अब्दुल्ला खान ने बताया की मैं मजे के लिए प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया करता था। मुझे इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि कंपनी प्रोग्रामर्स की प्रोफाइल की भी जांच करती है। मैं अब बस गूगल में काम करने का इंतजार कर रहा हूँ। मेरे लिए यह बहुत अद्भुत और सीखने का अनुभव होगा।