सोनाली बेंद्रे के बाद अब बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री आलिया भट्ट को हुई ये गंभीर बीमारी!

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
सोनाली बेंद्रे के बाद अब बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री आलिया भट्ट को हुई ये गंभीर बीमारी!

बॉलीवुड के कई कलाकार आजकल अलग अलग प्रकार की घातक बीमारियों से पीड़ित है। इनमे सोनाली बेंद्रे, ऋषि कपूर, इरफ़ान खान जैसे नाम प्रमुख है। खबरों के अनुसार बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री आलिया भट्ट को भी एक बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

आलिया भट्ट को हाल ही में अपनी फिल्म "राजी" के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है। आलिया ने अपने छोटे से 6 साल के करियर में कई वर्सेटाइल चरित्र फ़िल्मी पर्दे पर निभा लिए हैं। एक हालिया इंटरव्यू में आलिया ने इस बात का खुलासा किया कि वे एंजायटी के दौर से गुजरी हैं।

एंजायटी की समस्या के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, "मैं डिप्रेस्ड नहीं हूं मगर मुझे एंजायटी बहुत ज्यादा है। ये आती-जाती रहती है। पिछले 5-6 महीने से मैं ऐसा महसूस कर रही हूं। मुझे एंजायटी अटैक तो नहीं आता, मगर मैं बहुत बुझा-बुझा महसूस करती हूं। लेकिन मैं अपनी बहन शाहीन भट्ट की शुक्रगुज़ार हूं। मैं उसकी वजह से इन सब चीजों को लेकर काफी जागरुक हूं। उसने डिप्रेशन से लड़ाई लड़ी थी। मैंने उसकी किताब पढ़ी है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ये कितना बुरा है।"

आलिया भट्ट ने कहा, "मैं उसे महसूस करती हूं। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि मैं बिना किसी वजह के रो रही हूं। फिर सब कुछ पहले जैसा नॉर्मल हो जाता है। शुरुआत में ऐसा होता था कि मैं काफी कन्फ्यूज रहती थी। मैं हमेशा इस बात का बहाना बनाती थी कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मुझे ज्यादा काम करना पड़ रहा है  या मैं थक जा रही हूं।"

"जैसी मेरा व्यक्तित्व है मैं उससे जरा अलग महसूस करने लगी थी। मैंने अपने दोस्तों से भी इस बारे में बातें की। मैंने इस बारे में अयान से बातें कीं, मैंने अपनी बहन के दोस्त रोहन से इस बारे में बातें की। सभी ने मुझे बताया कि ये अपने आप चला जाएगा और तुम नॉर्मल फील करने लग जाओगी। जरूरी ये है कि तुम जैसा फील कर रही हो उसे स्वीकार करो और ये ना सोचो कि तुम ठीक हो। उस समय तुम ये कहो कि तुम अच्छा महसूस नहीं कर रही हो।"

GO TOP