मोदी ने कहा ‘बसपा ने बाबा साहेब और सपा ने लोहिया के आदर्शों को मिट्टी में मिलाया’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
मोदी ने कहा ‘बसपा ने बाबा साहेब और सपा ने लोहिया के आदर्शों को मिट्टी में मिलाया’

लोकसभा चुनावों को लेकर चार रहे प्रचार अभियान पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे जहाँ पर उन्होंने अयोध्या मुख्यालय से करीब 25 किमी की दूरी पर स्थित माया बाजार में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में मोदी ने कहा कि बसपा ने बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों को मिट्टी में मिला दिया और सपा वाले लोहिया के आदर्शों को भी मिट्टी में मिलाने से पीछे नहीं रहे।

मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमि है। यह स्वाभिमान की धरती है और यही स्वाभिमान पिछले 5 साल की सरकार में देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि यदि मजबूत भारत का निर्माण चाहते है तो फिर के सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस इन सब की सच्चाई जानना आवश्यक है।

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल बहन जी ने किया, परन्तु हर काम उनके आदर्शों के विपरीत ही किया और समाजवादी पार्टी ने  कदम कदम  पर लोहिया जी का नाम उपयोग किया, परन्तु अपने आचरण के चलते न केवल यूपी की कानून व्यवस्था को नष्ट किया बल्कि लोहिया के आदर्शों को भी मिट्टी में मिला दिया।"

उन्होंने आगे कहा की "मैं इन लोगों से आज कुछ प्रश्न करना चाहता हूं कि जो समाजवाद की बातें करते है, लोहिया जी की बातें करते है उन्हें क्या गरीबों और श्रमिकों की चिंता नहीं करनी थी? और वो लोग जो बाबा साहब की बातें करते है उन्हें श्रमिकों की चिंता नहीं करनी चाहिए थी?"

"हर चुनाव में पिछले 60-70 सालों से गरीबी हटाओ का नारा लगाने वाली कांग्रेस को भी श्रमिकों की चिंता नहीं करनी चाहिए थी?

पीएम मोदी ने सभा के उपरांत मंच से जय श्री राम के नारे भी लगाए। इसके बाद वह कौशांबी जाएंगे। बता दे की पीएम मोदी यूपी दौरा ख़त्म करने के बाद भोपाल होते हुए इटारसी भी जाएंगे। फिर जयपुर के मानसराेवर में भी एक चुनावी सभा काे वे संबाेधित करने वाले है।

GO TOP