जब हुआ पत्थरबाजों के समर्थक पर पथराव: महबूबा मुफ़्ती पर उनके गढ़ में हुआ पथराव

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
जब हुआ पत्थरबाजों के समर्थक पर पथराव: महबूबा मुफ़्ती पर उनके गढ़ में हुआ पथराव

जम्मू कश्मीर जो पहले अपने खूबसूरत वादियों के लिए विख्यात हुआ करता था आजकल पत्थरबाजी के लिए कुख्यात हैं। हालांकि आज इस पत्थरबाजी से वो भी परेशान हो गए जो पत्थरबाजों के पक्ष में खड़े नजर आते रहे हैं। जी हाँ जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जो आये दिन भारत विरोधी बयान देती हैं और पत्थरबाजों का पक्ष लेती हैं आज खुद उसी पत्थरबाजी की चपेट में आ गई।

बता दें की जम्मू-कश्मीर स्थित अनंतनाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के काफिले पर आज पत्थरबाजी हो गई। मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक महबूबा पर पत्थरबाजों द्वारा हुआ हमला उस समय हुआ, जब वह खिरम दरगाह का दौरा कर वापस लौट रहीं थीं। गनीमत है की उनके काफिले पर हुए हमले के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई और  वह सुरक्षित वहां से निकल गईं। उनके काफिले में शामिल एक गाड़ी को थोड़ी क्षति पहुंची है। जिन लोगों ने यह पत्थरबाजी की है अभी तक उनका पहचान नहीं हो पाया है।

गौरतलब है की वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में अनंतनाग सीट से ही महबूबा मुफ्ती ने जबरदस्त जीत हासिल की थी और उन्हें कुल 2,00,429 वोट मिले थे। यह वोट कुल वोटों का करीब 53.41 प्रतिशत था। बाद में जब महबूबा मुफ्ती अपने पिता की मृत्यु के पश्चात जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री बनीं तो उन्होंने सांसद के पद से रिजाइन कर दिया था। इसके बाद से इस सीट पर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के चलते उप-चुनाव नहीं हुए थे।

GO TOP