हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि जब उनका पूरा परिवार जमानत पर बाहर है तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "चोर" (चोर) नहीं कहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को गाली भी दी है। यह बयान कथित तौर पर 13 अप्रैल को दिया गया था जिसमें भाजपा नेता ने राहुल गांधी को माँ की गाली दी थी।
भाजपा नेता के इस पूरे बयान का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गाली देते नजर आ रहे हैं। इस विडियो में सतपाल सिंह सत्ती राहुल द्वारा पीएम को चोर कहने वाली टिप्पणी के खिलाफ राहुल गांधी के परिवार को जमानती कह रहे हैं। इतना ही नहीं विडियो में वह राहुल गांधी को अपशब्द भी कहते नजर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार यह विडियो सोलन जिले का बताया जा रहा है।

इस वीडियो में सतपाल सिंह कह रहे हैं की “बेचारे (राहुल गांधी) को पता ही नहीं चलता। जो लिखकर देते हैं, बोल देते हैं। भैया इतनी उमर हो गई तुम्हारी। परिवार के अंदर तीन प्रधानमंत्री रहे, आपको यही पता नहीं चलता कि बोलना क्या है? मंच से कह रहे हैं कि चौकीदार चोर है?”
उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए आगे कहा की, 'भैया तेरी मां की जमानत हुई है, तेरी अपनी जमानत हुई है, तेरे जीजा की जमानत हुई है, पूरा टब्बर (परिवार) ही जमानती है। नरेंद्र मोदी की न जमानत हुई, न केस बना न सजा मिली। तू कौन होता है जज बनकर चोर बोलने वाला?'

इसके बाद भाजपा नेता ने एक कागज उठाया और कहा, 'एक पंजाबी आदमी ने फेसबुक पर लिखा है जो मैं मंच से नहीं बोल सकता। राहुल जी के बारे में हम भी नहीं बोल सकते क्योंकि एक पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं और तीन बार के सांसद हैं। मैंने रणधीर शर्मा (प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता) से पूछा कि क्या लिखा है तो उन्होंने कहा कि मैं बता नहीं सकता, आप फ़ेसबुक पर पढ़ो, लोगों में हमसे भी ज्यादा गुस्सा है। मैं भारी मन से बोल रहा हूं, उसने लिखा है - इस देश का चौकीदार चोर है, अगर तू बोलता है तो तू मादर*** है। उसने सीधा लिखा है फेसबुक पर।'
#WATCH Himachal Pradesh BJP chief Satpal Singh Satti speaks in Solan, on Congress President Rahul Gandhi, over his 'Chowkidar chor hai' slogan. (13.04.2019) (Note: Strong language) pic.twitter.com/Kwg3UUbYqL
— ANI (@ANI) April 15, 2019