मैनफोर्स ने ट्वीट कर बताया: आने वाला है ‘बिरयानी फ्लेवर‘ कंडोम, ट्विटर के धुरंधरों ने लिए खूब मजे

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
मैनफोर्स ने ट्वीट कर बताया: आने वाला है ‘बिरयानी फ्लेवर‘ कंडोम, ट्विटर के धुरंधरों ने लिए खूब मजे

आज के जमाने में हर कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेती है। सोशल मीडिया के जरिये वो अपने नए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देती है। बता दें की इसी तरह कॉन्डम बनाने वाली कंपनियां भी मार्केटिंग के लिए अक्सर कुछ ना कुछ प्रयोग करती रहती हैं। कभी नए-नए फ्लेवर के जरिए तो कभी नए वैरियंट्स के जरिए।

हाल ही कंडोम बनाने वाली कंपनी “मैनफोर्स” से जुड़ी एक खबर आयी है। मैनफोर्स कंडोम अब एक नया फ्लेवर लांच करने वाली है। इस फ्लेवर का नाम ‘बिरयानी फ्लेवर‘ । यह फ्लेवर विशेषकर हैदराबाद के मार्केट को ध्यान में रख कर बनाया है। मैनफोर्स ने इसकी पैकिंग का फर्स्ट लुक भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। मैनफोर्स ने ट्ववीट करते हुआ लिखा -

यह ट्वीट जैसे ही ट्विटर पर आया लोगो ने इसे जमकर शेयर किया। लोग मैनफोर्स के इस बिरयानी फ्लेवर कंडोम पर खूब मजे ले रहे है। लोग इस पर तरह तरह के फनी कमेंट कर रहे है। आइये देखते है लोग किस तरह से मजे ले रहे है -

इससे पहले भी बीते साल मैनफोर्स ने अचारी फ्लेवर का कॉन्डम लॉन्च किया था। मैनफोर्स ने बिरयानी फ्लेवर वाला ट्वीट 1 अप्रैल यानी अप्रैल फूल डे को किया था। हो सकता है उसने इस पोस्ट के जरिये लोगो को मुर्ख बनाने की कोशिश की हो। पर अभी तक इस पर कोई स्पष्टीकरण कंपनी द्वारा नहीं दिया गया है।

GO TOP