मोदी से एक-एक इंच का बदला लुंगी: ममता बनर्जी

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
मोदी से एक-एक इंच का बदला लुंगी: ममता बनर्जी

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव होने वाले है जिसके चलते नेताओं ने भी अपने प्रचार को तेज कर दिया है। साथ ही उनकी बयान बाजी में भी तेजी आयी है। ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी को आड़े हांथो ले लिया। उन्होंने तीखे वार करते हुए कहा कि एक दिन ऐसा आएगा, जब एक-एक इंच का बदला लूंगी। आप जो आज कर रहे हैं, आपको भी इसी प्रकार ही झेलना पड़ेगा।

यह बात उन्होंने रविवार को बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के बासंती में एक जनसभा के दौरान कही। उन्होंने अपने निशाने पर केवल पीएम मोदी को ही रखा। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने उन्हें और बंगाल को भी अपमानित किया है।

रैली में ममता ने आगे कहा, ''चुनाव की आड़ में नरेंद्र मोदी बंगाल में समानांतर सरकार चलाने में लगे हुए हैं जिसे हम सब चुपचाप ही सहन कर रहे हैं। यह हमारी शराफत है इसे हमारी कमजोरी न समझे। मेरा और बंगाल का आप लोगों ने अपमान किया है। मुझे आप लोगो ने सरकार तक चलाने नहीं दी।''

बता दे की पुरे चुनाव में ममता और पीएम मोदी के बीच शब्दों की जंग चलती रही है । कुछ समय पहले ममता ने पीएम मोदी के लिए कहा था कि उनकी इच्छा होती है की वह पीएम मोदी को लोकतंत्र का चांटा जड़ दे। इस पर पीएम मोदी ने उत्तर दिया कि उनके लिए दीदी का थप्पड़ आशीर्वाद के समान है। इतना ही नहीं ममता ने बंगाल में बीजेपी नेताओं के हेलीकॉप्टर को भी जनसभा के लिए उतरने की इजाजत नहीं दी थी।

जानकारी दे दे कि आखिरी चरण के चुनावो में 19 मई को बंगाल की दमदम, डायमंड हार्बर, बशीरहाट, जयनगर,  मथुरापुर, बारासात, जाधवपुर, कोलकाता उत्तर , कोलकाता दक्षिण में मतदान होने वाला है।

GO TOP