किन्नर भवानी को प्रयागराज से आम आदमी पार्टी ने दिया लोकसभा का टिकट

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
किन्नर भवानी को प्रयागराज से आम आदमी पार्टी ने दिया लोकसभा का टिकट

हिन्दू धर्म से इस्लाम कबूल कर हज यात्रा करने के बाद वापस हिन्दू धर्म में वापसी करने वाली किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी माँ ने उज्जैन सिंहस्थ और अभी प्रयागराज कुम्भ में अपना वर्चस्व दिखाया था। भवानी माँ ने प्रयागराज के साथ मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी अपनी पैठ बना रखी है।

उनकी इस लोकप्रियता को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उन्हें प्रयागराज से लोकसभा का टिकट दिया है। यूपी में आम आदमी पार्टी ने भवानी माँ के साथ तीन और प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे है।

भवानी माँ ने कांग्रेस और भाजपा से भी टिकट की मांग की थी परन्तु उन्हें कही से भी टिकट नहीं मिल रहा था इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की।

सूत्रों के अनुसार भवानी माँ ने 2010 में हिन्दू धर्म को छोड़कर इस्लाम अपनाया था और वे 2012 में हज यात्रा पर भी गई थी। इसके बाद वे 2015 में हिन्दू धर्म में वापस आयी। 2016 में ये अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के किन्नर अखाड़े की धर्मगुरु बनी और स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने इन्हे 2017 में महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की थी।

आम आदमी पार्टी ने भवानी माँ के साथ साथ लालगंज से अजीत सोनकर कानपुर देहात से आशुतोष ब्रह्मचारी को प्रत्याशी बनाया है।

GO TOP