इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दोनों पिछले कुछ दिन पहले करण जौहर के मशहूर चैट शो ‘कॉफी विथ करण’ में गेस्ट बन कर गए थे। यह एक ऐसा शो है जहाँ करण जौहर सेलिब्रिटीज को कॉफी पर आमंत्रित करते है और उनकी पर्सनल लाइफ और करियर से रिलेटेड सवाल जवाब करते है।
इसी शो में जब हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पहुंचे तो विवाद हो गया। दरअसल शो के दौरान महिलाओं से जुड़े कुछ सवालों पर दोनों ही खिलाड़ियों ने बड़े भद्दे जवाब दिए। इस पूरे मामले पर लोगो ने सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों की खूब आलोचना की थी। बहरहाल महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का दोनों ही खिलाड़ियों को ख़ामियाज़ा भी भुगतना पड़ा है। दोनों ही खिलाड़ियों को तत्काल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर निकाल दिया गया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है।
इस पूरे मामले पर कॉफी विथ करण शो के होस्ट करण जौहर ने चुप्पी साध रखी थी पर हाल ही में जब कारण से इस बाबत सवाल पूछे गए की आपने इस विवाद पर कुछ कहा क्यों नहीं तो करण ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि इस विवाद से पीछे वो भी उतने ही जिम्मेदार है जितने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल हैं। करण ने कहा ‘यह मेरा शो है और मैंने ही उनको बुलाया था और सवाल पूछे थे।’
करण जौहर के अनुसार जब यह विवाद बढ़ने लगा तो इस चक्क्र में उन्हें भी कई रातों तक नींद नहीं आ रही थी। करण ने कहा की ‘मैं यह सोचता रहता था की यह मेरी गलती है अब विवाद को सुलझाने के लिए किस से बात करूं, कौन मेरी बात सुनेगा।’ करण ने यह भी कहा “अब यह बात बढ़कर मेरे कंट्रोल से बाहर हो गई है। मैंने तो वही सवाल पूछे थे जो मैंने दीपिका पादुकोण और आलिया भट से चैट के दौरान पूछे, मेरा काम है सवाल पूछना इसका जवाब सामने वाले पर निर्भर करता है। मैं इस बात से शर्मिंदा हुआ की मेरे शो में आने से उन्हें यह सब झेलना पड़ा।” आखिर में करण ने कहा की कुछ लोग ऐसा बोल रहे थे इस विवाद से करण के शो को बहुत टीआरपी मिली पर मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है और जो कुछ हुआ उसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूँ।“