जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों पर किया आतंकवादियों ने हमला, 3 जवान शहीद

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों पर किया आतंकवादियों ने हमला, 3 जवान शहीद

अमित शाह के गृह-मंत्री बनने के बाद जम्मू कश्मीर में कार्यरत अलगाववादी संगठनों पर की जा रही कार्यवाही एवं ऑपरेशन आल आउट से परेशान आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमला कर दिया है। इस हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर CRPF, राष्ट्रीय राइफल्स एवं जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ स्पेशल ऑपरेशन स्‍क्‍वाड की टीम पहुँच चुकी है।

सुरक्षाबलों के जवानों ने मौके पर पहुँच कर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों द्वारा किये गए इस हमले में सुरक्षाबल के तीन जवान शहीद हो गए, वही दो अन्य जवान घायल हो गए है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी के भी मारे जाने की बात भी सामने आ रही है। परन्तु इस बात की अभी तक किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन आल आउट के चलते वहां सक्रिय अलगाववादी एवं आतंकी संगठन आये दिन इस तरफ की घटना को अंजाम दे रहे हैं और सुरक्षाबल के जवान इस तरह की घटना का पुरजोर जवाब दे रहे हैं।

GO TOP