सोशल मीडिया के इस दौर में लोकप्रिय होना बेहद ही आसान हो गया है। यदि एक बार आप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए तो इसमें कोई दो राय नहीं कि आप रातों-रात स्टार बन जाएंगे। जिस तरह प्रिया प्रकाश वारियर आंख मरने के वीडियो से फेमस हुई थी। ठीक उसी तरह एक और लड़की का वीडियो सामने आया है। यह लड़की बीते शनिवार को हुए आईपीएल मैच में RCB को चीयर करते नज़र आयी थी।
मैच के दौरान यही लड़की RCB का झंडा लेकर चीयर अप कर रही थी। लड़की ने लाल रंग का टॉप व जींस पहना हुआ था । मैच के दौरान कैमरामैन ने एक बार उस पर फोकस किया, जैसे ही ऐसा हुआ लोग उसे देख चीयर करने लगे, इसके बाद कैमरामैन ने कई बार ऐसा किया।
ये खूबसूरत लड़की सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन गई है। वायरल हुए उसके कुछ सेकंड के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। लोग इसे देख कर नेशनल क्रश बोल रहे है । बता दें की इस लड़की का नाम दीपिका घोष है। वह इसी नाम से इंस्टाग्राम पर भी मौजूद हैं।
आपको बता दें की वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वीडियो वायरल होने के बाद रातों रात इंस्टाग्राम पर 150k फॉलोवर्स बढ़ चुके थे।
इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़ कर एक दिलकश तस्वीरें देखी जा सकती हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर यह पता चलता है कि क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड की भी बड़ी फैन हैं।
इसके अलावा दीपिका के फोटोज देख के लगता है की उन्हें घूमना फिरना बहुत पसंद है। वो जंहा भी जाती उसके फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती है।
बता दें की इसके पहले भी साल 2015 में दीपिका घोष अपनी फेवरेट क्रिकेट टीम RCB का मैच देखने आ चुकी है।