भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ‘क्रिकेट’ के खिलाड़ियों को मिलती है कितनी सैलरी?

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ‘क्रिकेट’ के खिलाड़ियों को मिलती है कितनी सैलरी?

कुछ हफ्ते पहले वर्ष 2018-19 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के अनुबंध की सूची जारी की थी। बोर्ड के साथ अनुबंध में हर खिलाड़ी को उनकी योग्यता के अनुरूप वरीयता दी गई थी। शीर्ष ग्रुप या एलीट ग्रुप में तीन खिलाड़ियों को ही रखा गया था। बता दें की इस ग्रुप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बूमराह को शामिल किया गया है।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के सीमित ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नही करने के कारण उन्हें कैटेगरी A प्लस से निकालकर कैटेगरी A में डाल दिया गया है। ग़ौरतलब है कि A प्लस कैटेगरी के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रूपये की सैलरी मिलती है, जबकि कैटेगरी A के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रूपये सालाना मिलते हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी कैटेगरी A में डेमोट कर दिया गया है।

बाएं हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टेस्ट क्रिकेट में अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण ग्रुप A में शामिल किया गया है। भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव को भी B केटेगरी से A केटेगरी में प्रोमोशन दिया गया है। टेस्ट क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में ख़राब प्रदर्शन के कारण सभी केटेगरी से निकाल दिया गया है। जबकि चेतेश्वर पुजारा को अभी भी A केटेगरी में रखा गया है।

इस बार अंबाती रायडू को भी बीसीसीआई ने अपनी अनुबंध-सूची में शामिल किया है। उन्हें C ग्रेड खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। C ग्रेड में खलील अहमद और हनुमा विहारी को भी स्थान मिला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुल 25 खिलाड़ियों के साथ अनुबंध किया है। भारतीय टीम के हिस्सा रहे तथा वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुने गए आल-राउंडर विजय शंकर को किसी भी सूची में शामिल नही किया गया है।

बीसीसीआई के द्वारा जारी की गई विस्तृत सूची इस प्रकार है:

ग्रेड ए प्लस खिलाड़ी (7 करोड़ रुपये): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

ग्रेड ए खिलाड़ी (5 करोड़ रुपये): रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, मोहम्मद शमी, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा

ग्रेड बी के खिलाड़ी (3 करोड़ रुपये): केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव,

ग्रेड सी खिलाड़ी (1 करोड़ रुपये): अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, खलील अहमद।

GO TOP