केदारनाथ की जिस गुफा में कुछ वक़्त बिताए थे पीएम मोदी ने वहां अक्टूबर तक की बुकिंग फुल है

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
केदारनाथ की जिस गुफा में कुछ वक़्त बिताए थे पीएम मोदी ने वहां अक्टूबर तक की बुकिंग फुल है

लोकसभा चुनावों के खत्म होने के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने एक गुफा में भी कुछ समय भी बिताया था। इन गुफाओं को वहां आने वाले यात्रियों के लिए विशेष तौर पर बनाया गया था। पर वहां ज्यादा यात्री आ नहीं रहे थे। मोदी के उस गुफा में थोड़ा वक़्त बिताने के बाद से उन गुफाओं की बुकिंग फूल रहने लग गई है। वर्तमान में खबर है की इन खुफ़ाओं की अक्टूबर 2019 तक की सारी बुकिंग हो चुकी है और नई बुकिंग्स के लिए इसके आगे के डेट ही मिल पाएंगे या फिर ऐसा भी हो सकता है की डेट अगले सीजन में ही मिल पाए क्योंकि सर्दियों में मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं।

मालूम हो की इस प्रसिद्ध गुफा का नाम रुद्र मेडिटेशन केव रखा गया है।इन गुफाओं का निर्माण पहाड़ की चट्टान को काटकर किया गया है। इसकी खास बात है की कोई भी इस गुफा में जा सकता है। एक गुफा होने के बाद भी यहां कई प्रकार की सुविधाएँ भी दी गयी है जैसे कि यहाँ टॉयलेट, बेड, टेलीफ़ोन, 24 घंटे बिजली आदि उपलब्ध है। इतना ही नहीं यहां CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री के इस गुफा में कुछ वक़्त गुजारने के बाद इस गुफा में जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी। पिछले 65 दिनों में यहां 46 श्रद्धालु ध्यान लगा चुके हैं और अभी भी अक्टूबर तक गुफा में ध्यान करने वालों की बुकिंग फुल चल रही है।

गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के मुताबिक़ प्रधानमंत्री के यहाँ आने के बाद से अभी तक इस गुफा के जरिए उन्हें 95 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई है। बता दें की यहां रात्रि प्रवास के लिए 1500 रुपये और दिनभर के लिए 990 रुपये का शुल्क तय किया है।

GO TOP