कश्मीर पर फर्जी खबरें फैलाने वालों को CRFPF अधिकारी कश्यप कदगट्टूर ने दिया करारा जवाब

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
कश्मीर पर फर्जी खबरें  फैलाने वालों को CRFPF अधिकारी कश्यप कदगट्टूर ने दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर पर भारत द्वारा उठाये गए हालिया कदम जिसके अंतर्गत धारा 370 के प्रावधानों को खत्म किया गया पर दुनिया की किसी भी देश ने कुछ नहीं कहा पर पाकिस्तान ने इसके खिलाफ खूब हाथ पांव मारे। हालाँकि पाकिस्तान भारत का कुछ बिगाड़ नहीं सका। पाकिस्तान ने तक हार कर सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैला कर कश्मीर में तनाव पैदा करने की कोशिश करने लगा।  

पाकिस्तान के बड़े बड़े नेता और भारत में बैठे कुछ पाकिस्तान परस्त मीडिया संस्थानों द्वारा भी कश्मीर को लेकर प्रोपगैंडा फैलाया गया फर्जी वीडियो और खबरें सोशल मीडिया पर वायरल की गई। कुछ दिन बाद ये सारी खबरें और वीडियो फर्जी निकली पर कुछ समय के लिए इसने तनाव की स्थिति तो जरूर बनाई।

अब कश्मीर के वर्तमान शांत और खुश हाल माहौल को CRPF के एक अधिकारी कश्यप कदगट्टूर (Kashyap Kadagattur) ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया को दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने एक के बाद के कई वीडियो अपने अधिकारी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट और रीट्वीट किये हैं जिसमे आप देखेंगे की कैसे कश्मीर में हालात बिलकुल सामान्य हो गए हैं।

GO TOP