गूगल पर सर्च करें ‘Thanos’ और देखें जादू

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
गूगल पर सर्च करें ‘Thanos’ और देखें जादू

मार्वल की सबसे अहम मूवी और अवेंजर्स सीरीज की आखरी मूवी “अवेंजर्स: द एंड गेम” रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज़ के मौके पर गूगल ने थनोस गौंटलेट का इस्तेमाल करके कुछ नया कारनामा कर दिखाया है जिसे देख कर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे।

यदि आप गूगल पर 'थानोस' सर्च करते हैं और उसके इन्फिनिटी स्टोन वाले गौंटलेट (थनोस के हाथ) पर क्लिक करते हैं, तो आपके सर्च परिणाम 'एक उंगली के स्नैप' से मिटा दिए जाएंगे। यहां तक ​​कि सर्च परिणाम का एरो नीचे चला जाता है। आपकी स्क्रीन से आधे सर्च परिणाम मिट जाते है। जैसा इंफिनिटी वॉर में ब्रह्मांड के आधे भाग के साथ होता है। ऐसा लगता जादू से किसी ने मिटा दिया हो।

इसके बाद यदि आप वापस गौंटलेट पर क्लिक करते है तो मिटे हुए खोज परिणाम वापस आ जाते है।  गूगल का यह नया ईस्टर अंडा गूगल के ब्राउज़र गूगल क्रोम पर काम करता है। यह फीचर क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन पर भी काम करता है।

गूगल की इस नए जादू का इस्तेमाल कर लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।

GO TOP