भारतीय हिंदी फिल्म उद्योग जिसे आमतौर पर बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है में विश्व के कई देशों के लोग काम करते हैं। हाँ ये है की इनमें ज्यादातर लो भारत के या भारतीय मूल के ही होते हैं। भारतीय मूल के से मतलब ये हुआ की वे भारतवंशी तो हैं पर भारतीय नहीं हैं। उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है।
बॉलीवुड में आज कई सारे ऐसे सितारें काम कर रहे हैं जो भारतीय तो हैं लेकिन उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है। आजकल चुनावों का माहौल चल रहा है इसलिए नागरिकता वाली लिस्ट पर मीडिया में खूब स्टोरीज पढ़ने को मिल रही है। कई मीडिया स्टोरी में दीपिका पादुकोण को भी इस लिस्ट में शामिल कर दिया गया ।
दीपिका पादुकोण के बारे में कहा जाता है की उनका जन्म डेनमार्क में हुआ है साथ ही साथ यह भी कहा जाता है कि उनके पास अभी तक वहीं की नागरिकता है और वे भारत की नागरिक नहीं हैं। लेकिन अब जब चुनाव चल रहे हैं और इन्हीं चुनावों के दौरान जब 29 अप्रैल को महाराष्ट्र में मतदान हुए तो कई लोगों ने दीपिका की नागरिकता को लेकर सवाल खड़े कर दिए।
बहरहाल बता दें की दीपिका का जन्म भले ही डेनमार्क में हुआ हो, लेकिन उन्होंने भारत की नागरिकता हासिल कर ली है। दीपिका के अनुसार यह सब करना बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने उसे हासिल कर लिया है। दीपिका ने इस बार चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो उनके भारत के नागरिक होने की तस्दीक करता है।
Never has there been any doubt in my mind about who I am or where I’m https://t.co/Iv1nhLQWqD for those of you confused on my behalf...please don’t be!Jai Hind!🙏🏽 #proudtobeanindian #govote pic.twitter.com/8ZYj1g0r9u
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) April 29, 2019
मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उँगलियों के साथ दीपिका ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और अपने ऊपर उठ रहे नागरिकता के सभी सवालों को करारा जवाब दे दिया।
बता दें की दीपिका ने पिछले साल धूम धाम से रणवीर सिंह के संग शादी की और इन दिनों वे 'छपाक' नामक की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।