कांग्रेस नेता संजय निरुपम के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को बताया औरंगज़ेब का आधुनिक अवतार

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
कांग्रेस नेता संजय निरुपम के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को बताया औरंगज़ेब का आधुनिक अवतार

लोकसभा चुनाव अपने शबाब पर है, इसके पांच चरण सफलता से सम्पन्न हो गए हैं और 2 चरण अभी भी बाकी है। चुनावों के ले कर चल रहे प्रचार अभियान में अलग अलग पार्टियों के नेताओं के बीच तल्ख़ बयानबाज़ी का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। विपक्षी नेता खासकर प्रधानमंत्री मोदी पर तरह तरह के बयान दे रहे हैं। मंगलवार को जहाँ कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की वहीं आज मुंबई के कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम मोदी को औरंगज़ेब बता दिया है।

संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औरंगज़ेब का आधुनिक अवतार बताते हुए कहा कि ‘बीजेपी वाले रोज नया झूठ गढ़ते हैं और फर्जी प्रचार करते हैं।’ निरुपम ने तंज कसते हुए कहा कि ‘बनारस के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना है वे औरंगज़ेब के आधुनिक अवतार हैं क्योंकि बनारस में कॉरिडोर के नाम पर सैकड़ों मंदिरों को तुड़वाया गया।’ उन्होंने कहा कि ‘विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के नाम पर 550 रुपए की जो फीस लगाई गई है वे इस बात का सबूत है कि जो काम औरंगज़ेब नहीं कर पाया वे नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।’

निरुपम यहीं नहीं रुके और प्रियंका वाड्रा द्वारा प्रधानमंत्री को दुर्योधन कहे जाने को उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा कि मैं तो उनको औरंगज़ेब कह रहा हूँ, क्योंकि प्रधानमंत्री जितना अहंकार दुर्योधन और रावण को भी था और प्रियंका गांधी ने रामधारी सिंह दिनकर की कविताओं के जरिए बताने की कोशिश की है कि जब दुर्योधन और रावण का अहंकार टूट गया तो आप किस खेत की मूली हो।

उरी में हुई आतंकी घटना के बाद POK में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर चुके निरुपम ने आरटीआई द्वारा हुए एक खुलासे पर भी भाजपा को कोसा जिसमे यह कहा गया है की कांग्रेस शासन काल में कभी कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी। उन्होंने इसे भाजोआ द्वारा किया जा रहा दुष्प्रचार बताया और कहा की इस स्ट्राइक की सेना के बड़े अधिकारियों ने भी पुष्टि की है।

GO TOP