कांग्रेस नेता अजय सिंह के बिगड़े बोल, भाजपा सांसद रीति पाठक को कह दिया ‘माल’

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
कांग्रेस नेता अजय सिंह के बिगड़े बोल, भाजपा सांसद रीति पाठक को कह दिया ‘माल’

लोकसभा चुनावों के बीच कई नेताओं के जुबान फिसल रहे है। इसी कड़ी में एक चौंकाने वाले विवाद में, कांग्रेस नेता अजय सिंह ने मध्य प्रदेश के सीधी सीट से भाजपा केकी सांसद रीति पाठक के खिलाफ सेक्सिस्ट और अपमानजनक टिप्पणी की है।

सीधी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता ने वर्तमान सांसद रीति पाठक पर निशाना साधते हुए, उन्हें "माल" बताया। सभा में बोलते हुए, अजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि सीधी सीट से जीतने के बाद, रीति पाठक ने एक बार भी निर्वाचन क्षेत्र का दौरा नहीं किया है।

कांग्रेस नेता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की “पाठक जी पिछले चुनाव में आई रहीं। उनका भारतीय जनता पार्टी से टिकट मीला। हवा बहुत रही मोदी मोदी, सभी 15 लाख के चक्कर में पड़ गए। बन गईं सांसद।” उन्होंने आगे कहा की “संसद सदस्य बनने के बाद पाठक न तो अपने निर्वाचन क्षेत्र में लौटीं और न ही उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए कोई योगदान दिया।’ पाठक पर निशाना साधते हुए अजय सिंह ने आगे कहा कि लोगों ने उसकी परीक्षा ली है कि वह एक अच्छी ‘माल’ नहीं है’

अजय सिंह कांग्रेस नेता हैं तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर अर्जुन सिंह के बेटे हैं। बता दें की कांग्रेस नेताओं ने अतीत में भी भाजपा नेताओं पर कई बार आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की थी।

राहुल गांधी ने कहा था की "56 इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री एक बार भी लोगों की अदालत संसद में नहीं आए । 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री ने एक महिला से कहा, सीतारमण जी 'मेरी रक्षा करें', मैं अपनी रक्षा नहीं कर पाऊंगा ”।

इनके अलावा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का भी एक आपत्तिजनक बयान बहुत प्रसिद्ध रहा था। उन्होंने एक बार उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख को ‘टंच माल’ कह दिया था।

GO TOP