सलमान खान हर बार की तरह इस साल भी ईद के मौके पर अपने फैंस के लिए “भारत” फिल्म लेकर आ रहे है। भारत मूवी का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज़ कर दिया गया है। सलमान के फैंस ट्रेलर की ज़बरदस्त तारीफ कर रहे है। इसके बाद बुधवार को फिल्म के मेकर्स ने “स्लो मोशन“ गाने टीज़र रिलीज़ किया था। टीज़र के बाद आज फिल्म का पहला गाना “स्लो मोशन” रिलीज़ कर दिया गया है। सलमान खान इस गाने में दिशा पटानी के साथ ठुमके लगाते नज़र आ रहे है।
सलमान खान ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर गाने की रिलीज़ होने की जानकारी दी। सलमान खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘आजा डूब जाऊं तेरी आंखों के ओशियन में, स्लो मोशन में।’
Aaja doob jaoon teri aankhon ke ocean mein, ‘slow motion’ mein!#SlowMotionSong - https://t.co/SCHRMVZDeN@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar @DishPatani @shreyaghoshal @VishalDadlani @ShekharRavjiani @AzizNakash @Irshad_Kamil @VMVMVMVMVM @nikhilnamit
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 25, 2019
इस गाने में सलमान खान पहली बार दिशा पटानी के संग रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रहे है। गाने की शुरुआत में सलमान कहते हैं, ‘साल था 1964 का, दौर था ग्रेट रशियन सर्कस का और वक्त था हमारी रंगीन जवानी का।’ गाने में सलमान मौत के कुँए में बाइक चलाते नज़र आ रहे है। गाने में सलमान खान के साथ पीली साड़ी में दिशा पाटनी का हॉट अंदाज नजर आ रहा है। गाने के रिलीज़ होते ही फैंस इसकी तारीफ कर रहे है। गाने के बोल कुछ हटकर है इसलिए यह सुनने में अच्छा लगता है।
इस गाने को विशाल-शेखर, नकाशा अजीज और श्रेया घोषाल ने गाया है। वहीं गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। इस गाने के जरिये सलमान एक बार फिर अपने फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब होते नज़र आ रहे है। बता दें फिल्म भारत 5 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।