बीजेपी में बहुत से ऐसे सांसद है जो की यंग हैं उन्ही में से एक है क्रिकेट से राजनीति में कदम रखने वाले गौतम गंभीर। गौतम गंभीर ने हाल ही में गुड़गांव में एक मुस्लिम व्यक्ति पर हुए हमले से जुड़ी एक फेक खबर पर निंदा की थी। उनके इस तरह के बयान पर मंगलवार को वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें सलाह दी। उन्होंने कहा कि “मीडिया के एक वर्ग में लोकप्रिय होने के जाल में” फंसने से बचें।
अनुपम खेर ने ट्विटर के जरिये चुनाव जीतने के लिए गंभीर को बधाई दी और साथ में उन्हें सलाह भी दी। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा, “प्रिय गौतम गंभीर!! जीत के लिये मुबारकबाद। एक जुनूनी भारतीय की तरह मैं भी बेहद खुश हूँ। आपने मुझसे सलाह नहीं मांगी है, लेकिन फिर भी - मीडिया के एक वर्ग में लोकप्रिय होने के जाल में मत फंसियेगा। आपका काम बोलेगा जरूरी नहीं कि आपका बयान बोले।”
Dear @GautamGambhir !! Congratulations on your win. As a passionate Indian it made me very happy. Not that you have asked for my advise but still- Don’t get into a trap of getting popular with a section of media. It is your work that will speak. Not necessarily your statements.🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 28, 2019
बता दें कि 25 मई को एक खबर फैली जिसमे कहा गया की 25 वर्षीय मुस्लिम युवक को गुड़गाँव में कथित तौर पर कुछ लोगों के एक समूह ने पिटाई की साथ ही उसे उसकी नमाजी टोपी उतारने के लिये भी कहा और ज़बरदस्ती 'जय श्री राम' भी बुलवाया गया। हालाँकि बाद में इस घटना की जाँच में पता की ऐसा कुछ नहीं हुआ था। पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने इस घटना की सच्चाई जाने बगैर इसे “निंदनीय” बताया था।