लोकसभा चुनाव के चलते हर कोई अपनी विरोधी पार्टी के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे है।अभी कुछ दिन पहले आज़म खान ने एक चुनावी रैली के दौरान रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार जया प्रदा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मुझे तो यह भी पता है कि उसका अंडरवीयर भी खाकी रंग का है। उनके इस बयान बार बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया था। जिसके बाद अब इस टिप्पणी पर अमर सिंह ने अपना गुस्सा जताया है।
लंबे समय से बीमार चल रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने गुरुवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो डाला है। जिसमे में वो आज़म खान को ललकारते नज़र आ रहे है। अमर सिंह वीडियो में बोल रहे है की “शारीरिक बीमारी अस्थायी होती है। ये आती-जाती है, ऐसा कोई नहीं है जो इससे अछूता रहे, उतार-चढ़ाव बहुत सामान्य बातें हैं मेरे अपने जीवन में कभी गुर्दे खराब हुए फिर बने । गिरा-उठा. उठा-गिरा। मैं 15 दिन से बीमार था। अब मैं शारीरिक रूप से फिट हूँ।
उन्होंने ने कहा - अब मानसिक रूप से बीमार आजम खान की खोज खबर लेने और उसके लंगोट प्रेम की पूरी की पूरी तहकीकात करने तथा नारी शक्ति के प्रति उनकी क्रूरता का जवाब देने और गिरी हुई मानसिकता का इलाज करने रामपुर पहुंच रहा हूँ।
I will be moving to Rampur tomm & will remain their uptill the last hour of formal campaigning. Defeat of #AzamKhan will be like burning an effigy of ravan. Every citizen of Rampur should give this demon a befitting reply. #LokSabhaElection2019 @samajwadiparty @BJP4India pic.twitter.com/DBXauRFNlk
— Chowkidar Amar Singh (@AmarSinghTweets) April 18, 2019
कहा जा रहा है अमर सिंह शुक्रवार को रामपुर पहुंचेंगे। जहां पर वो जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर उसके बाद शाम 7 बजे से रामपुर में ज्वालानगर स्थित राममनोहर लोहिया पार्क में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दे की अमर सिंह और आज़म खान को एक दूसरे का कट्टर विरोधी माना जाता है। इसके पहले भी दोनों की बीच कई बार गाली गलौज करने के ममले सामने आ चुके है।