अभिनेत्री सनी लियॉन अपने पति के बजाय करती थीं इस फिल्म स्टार को पसंद

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
अभिनेत्री सनी लियॉन अपने पति के बजाय करती थीं इस फिल्म स्टार को पसंद

'जिस्म 2' और 'रागिनी एमएमएस 2' जैसी फिल्मों में अपने बोल्ड किरदारों से सनी लियोन ने बॉलीवुड में अपनी एक शानदार छवि बना ली है। बता दे सनी लियॉन की आख़िरी बॉलीवुड फिल्म “वन नाईट स्टैंड” थी जो साल 2016 में आयी थी।

फ़िलहाल सनी लियॉन एमटीवी की शो स्प्लिट्सविला को होस्ट करते नज़र आएगी। इसमें भी उनका लुक बेहद सेक्सी है।

फिल्मो और शो होस्टिंग के अलावा सनी लियॉन फिल्मों में आइटम डांस से भी सबका मनोरंजन किया है।

हाल ही में सनी लियॉन ने अपने दिल का एक राज बताया है।

सनी खुलकर बताती हैं कि अगर डेनियल वेबर से उनकी शादी नहीं हुई होती, तो वो ब्रैड पिट को डेट करना पसंद करतीं।

सनी की नजरों में ब्रैड पिट दुनिया के हॉटेस्ट मर्द हैं। सनी ने बताया की किसी जमाने में ब्रैड पिट उनका क्रश हुआ करते थे। जिन्हें वह बेहद पसंद करती थी।

बात दे फ़िलहाल सनी लियॉन अभी उनकी पहली साउथ इंडियन फिल्म 'वीरमादेवी' की शूटिंग में बिजी है।

इस फिल्म में सनी एक वीर महिला का किरदार निभा रही है। इस फिल्म के लिए सनी लियोनी ने तलवाबाजी और घुड़सवारी सीखी है।

कुछ समय पहले ही सनी लियॉन की बायोपिक ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ रिलीज़ हुई थी। इसमें पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखने से लेकर बॉलीवुड में एंट्री तक के सफर को दिखाया था।

GO TOP