लोकसभा चुनाव का पहला चरण आज से शुरू हो गया है। इसी दौरान एक पत्रकार द्वारा बीजेपी पर आचार संहिता का उल्लंघन कराने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें की एक जर्नलिस्ट ने आज सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे ‘नमो फूड’ नाम लिखे फ़ूड पैकेट्स से भरी एक कार दिख रही थी जिसे पुलिस पोलिंग बूथ में काम कर रहे स्टाफ को बांटने के लिए ले कर आई थी। इन्हीं पैकेट्स की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक ‘जर्नलिस्ट’ ने लिखा है कि “NaMo फ़ूड पैकेट्स नोएडा में अपना काम कर रहा है।”
बता दे की इसमें जर्नलिस्ट प्रशांत कुमार ने बहुत ही चतुराई के साथ नमो और NaMo के अंतर को हटा दिया है जिससे यह साबित हो सके कि यह पैकेट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जा रहे है।
Ok! So, NaMo food packets at play in Noida now! pic.twitter.com/HnI7oUKblT
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) April 11, 2019
प्रशांत ने इस विषय में तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए सफाई दी कि यह उन्होंने खुद से क्लिक नहीं किया है बल्कि यह तस्वीरें उनके किसी दोस्त ने उन्हें फॉर्वर्ड किये थे। इससे यह बात तो साबित हो जाती है की जर्नलिस्ट के दावे की विश्वसनीयता कितनी है?
बता दे कि ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर और शेयर किया जा रहा है, जिसमें कार में नमो फूड को ले जाया जा रहा है और कार में साथ में पुलिस वाले भी बैठे हुए हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ वैसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निशाना बनाना शुरू किया और लिखा कि ये फूड पैकेट्स क्यों बाँटे जा रहे हैं?
After Namo Chai
— Atul (@secular_arrow) April 11, 2019
NAMO Cap
NAMO Merchandise
Namo TV
It is time for Namo food packete
That too in polling team's car pic.twitter.com/f6peG72xER
इस वीडियो के लिए विपक्षी पार्टियों की तरफ से कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली जैसे
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसे मसाला बनाकर पेश किया। उनके कार्यकर्त्ता अमित मिश्रा ने ‘नमो फूड’ को ‘NaMo फूड’ बताकर सीधे DM और पुलिस पर आरोप लगाए साथ ही चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, “चुनाव आयोग देश में चुनाव करवा रहा है या मजाक?” एक दूसरे ‘जर्नलिस्ट’ ने भी इस पर लिखा, “पुलिस ने ये बाँटे? वाह रे वाह UP।”
BJP खुलेआम पोलिंग बूथ के बाहर अपना चुनाव प्रचार कर रही हैं NaMo के पैकेट बांटे जा रहे हैं और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यह बोल रहा है कि किसी प्रकार की कोई इंक्वायरी या कोई एक्शन लेने की जरूरत नहीं है तो इसका क्या मतलब समझा जाए.?
— Amit Mishra (@Amitjanhit) April 11, 2019
चुनाव आयोग देश में चुनाव करवा रहा है या मजाक.?? https://t.co/qkgoLgmXEO
बता दे की ये फ़ूड पैकेट्स एक नोयडा में स्थित रेस्टोरेंट्स के है जिसका नाम NaMo फूड है। नोएडा में इसकी कई ब्रांचेज भी है। इसे जेमोटो पर भी सर्च किया जा सकता है। इसका पीएम मोदी के ‘नमो’ से कोई लेना देना नहीं है।