पीएम मोदी देश में तो एक बेहद लोकप्रिय नेता है हीं पर बता दे की उनकी लोकप्रियता देश के बाहर भी आसानी से देखी जा सकती है। लोग उन्हें देखने और उनसे मिलने के लिए उत्सुक रहते है। उन्हें भारतीय नागरिकों के साथ साथ विदेशी नागरिकों का प्यार ही मिलता है लोग विदेशों में भी उनका समर्थन करते है। इसी के चलते पीएम मोदी के समर्थन में भाजपा के प्रवासी अध्यक्ष सोहन गोयनका ने हांगकांग में एक विशाल रैली रखी है। इस रैली में पीएम मोदी के समर्थन में चीनी नागरिक भी 'मैं भी चैकीदार' की टोपी में नजर आये साथ ही 'नमो फिर से' वाली टोपी में भी दिखाई दिए।
इस रैली में भाजपा के प्रवासी उपाध्यक्ष राजू सबनानी और उनके टीम के सदस्य, रमाकांत अग्रवाल, कुलदीप बुट्टर, आशु भार्गव, रमेश मालदार आदि ने भी अपना समर्थन दिया।
इसे देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होगा की पीएम मोदी के समर्थन में भारत के अलावा विदेश के लोग भी शामिल है। विदेश के लोग भी उन्हें फिर से पीएम के रूप में देखना चाहते है। मोदी की यह लहर चारो तरफ है।
इस रैली में 1500 से ज्यादा एनआरआई और चीनी नागरिक उनका समर्थन कर रहे थे जो की वोट तो नहीं कर सकते है पर उनके समर्थन ,में रैली कर के मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा जता रहे है।
इतना ही नहीं राजू सबनानी ने पीएम मोदी से प्रभावित होकर अपने रेस्तरां का नाम नमो रख दिया है और समर्थकों को उन्होंने नमो भोजन भी दिया। यह बात साबित करती है की पीएम मोदी फिर से सत्ता में आ सकते है। जो की उनके चाहने वालों की इच्छा है। उनके इन चाहने वालों को चुनावी नतीजों तक रुकना होगा।