शुभ घड़ी में डिलीवरी के लिए अब आप करा सकते हैं पहले से ऑपरेशन थियेटर बुक

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
शुभ घड़ी में डिलीवरी के लिए अब आप करा सकते हैं पहले से ऑपरेशन थियेटर बुक

हमारे देश में हर कार्य शुभ मुहूर्त देखकर किये जाते है यह तो सभी जानते है लेकिन क्या आप जानते है अब आप मैटरनिटी अस्पताल में डिलीवरी भी शुभ घड़ी में करवा सकते है। जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब ज़रूर है लेकिन 100 फीसदी सत्य है।

दरअसल, जयपुर शहर के मैटरनिटी अस्पताल शुभ मुहूर्त में डिलीवरी के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आये हैं। इन पैकेज के द्वारा आप ऑपरेशन थियेटर बुक कर निर्धारित शुभ घड़ी में डिलीवरी करवा सकते हैं। इस स्पेशल सुविधा के लिए कुछ अस्पताल पूरे पैकेज का 25% एक्स्ट्रा तो कुछ अस्पताल 10 हजार रुपए एक्स्ट्रा चार्ज कर रहे हैं।      

इसलिए चल रहा है शुभ मुहूर्त में डिलीवरी कराने का ट्रेंड -  

  • शुभ घड़ी में डिलीवरी के लिए पेरेंट्स डिलीवरी डेट के 15 से 20 दिन पूर्व की शुभ घड़ी बताते हैं।
  • इसके लिए विशेष योग वाला समय, पेरेंट्स की एनिवर्सरी या पेरेंट्स में से किसी के बर्थडे आदि पर।
  • अगर पहला बच्चा सीजेरियन से हुआ हो तो दूसरे बच्चे की डिलीवरी सीजेरियन होने के संभावनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में अगर सीजेरियन होना तय होता है तो पेरेंट्स शुभ मुहूर्त का टाइम ले लेते हैं।

पैकेज डिटेल

फोर्टिस : मुहूर्त के 25% एक्सट्रा चार्ज

ट्विन शेयरिंग रूम: अगर आप ट्विन शेयरिंग रूम का प्रयोग करते है तो सीजेरियन डिलीवरी पर करीब 71 हजार रुपये की फीस आती है। अगर आप शुभ समय या मुहूर्त में डिलीवरी कराते हैं तो पूरे पैकेज पर 25% एक्स्ट्रा जोड़ दिया जाता है। इस केस में कुल फीस करीब 87 हजार तक पहुंच जाती है।

सिंगल रूम: सीजेरियन डिलीवरी पर करीब 87 हजार रुपए का पैकेज है। अगर आप शुभ मुहूर्त या समय पर डिलीवरी करवाते हैं तो पूरे पैकेज पर 25% एक्सट्रा और जोड़ दिए जाता है। इस केस में कुल फीस करीब 108750 हजार रुपए तक पहुंच जाती है।

कूकून : शुभ घड़ी के 10 हजार अलग से

ट्विन शेयरिंग रूम : सीजेरियन डिलीवरी पर 70 हजार रु. का पैकेज है। मुहूर्त के लिए पैकेज में 10 हजार और जोड़ दिए जाते हैं। इस केस में कुल खर्च करीब 80 हजार रुपए तक आता है।

सिंगल रूम : सीजेरियन डिलीवरी पर 92.5 हजार रुपये का पैकेज। (कम या ज्यादा मेडिकल इमरजेंसी के अनुसार) मुहूर्त के अनुसार सीजेरियन से डिलीवरी करवाते हैं तो पूरे पैकेज पर 10 हजार रुपये और जोड़ दिए जाते हैं।

GO TOP