योग गुरु इरा त्रिवेदी एक बार फिर विवादों में घिर गयी है । वह पहले जाने माने लेखक चेतन भगत पर मीटू का आरोप लगाकर विवादों में आयी थी। इस बार वह हिंदू विरोधी ट्वीट् के चलते विवादों में घिर गई है। योग गुरु इरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट करते हुए लिखा की, “क़ुरान एक प्रोग्रेसिव टेक्सट है। वहीं मॉडर्न डे में हिंदुत्व रिग्रेसिव है।”
जैसे ही इरा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर आया तो बहुत बवाल मच गया। इस बवाल के चलते यह भी खबरें आ रही हैं कि दूरदर्शन पर योग शो को होस्ट करने वाली इरा त्रिवेदी को रिप्लेस कर दिया है। दूरदर्शन ने 19 जुलाई को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक पोस्ट किया था,और जानकारी दी कि सुबह साढ़े छह बजे शुक्रवार को इरा त्रिवेदी का योग शो होगा।
स्वस्थ और फिट रहने के लिए सुबह 6.30 बजे देखना नहीं भूलें हमारी प्रस्तुति कार्यक्रम “योगा विद इरा त्रिवेदी” सिर्फ @DDNational पर।#Yoga with @iratrivedi pic.twitter.com/loXDzORwrx
— Doordarshan National (@DDNational) July 19, 2019
इसके बाद डीडी ने आज सुबह सुबह छह बजे एक और ट्वीट किया जिसमें योग गुरु यामिनी द्वारा शो का परिचालन किए जाने की बात कही।
सुबह 6.30 बजे पूरी तरह से स्वस्थ और फिट रहने के लिए हमारी प्रस्तुति “योगाभ्यास” के साथ करें दिन की शुरुआत सिर्फ @DDNational पर#Yogabhyas with #YaminiMuthanna pic.twitter.com/51NPQXRZSO
— Doordarshan National (@DDNational) July 26, 2019
सोशल मीडिया पर इरा त्रिवेदी के विरोध होने का बाद उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट किया और इस पर सभी से मांफी भी मांगी। इरा ने अपने डिलीट किए गए ट्वीट को लेकर भी अपनी बात रखी।
इरा ने लिखा, “सभी को मैं कुछ चीजें स्पष्ट करना चाहती हूं। पहला, मैं शुद्ध शाकाहारी हूं और मैं योग का अभ्यास करने वाले सभी लोगों के लिए शाकाहारी भोजन करने को कहती हूं और इसे बढ़ावा देती हूं। जो लोग मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं वो देख सकते हैं कि मैं शाकाहारी भोजन की कितनी वकालत करती हूं।”
🙏🏼 everyone. I want to clarify a few things. Firstly I am a strict vegetarian and I strongly advocate and promote a vegetarian diet to all those practising yoga. those following me on Instagram have seen my advocacy of a vegetarian diet.
— Ira Trivedi (@iratrivedi) July 25, 2019
इरा ने ट्वीट कर लिखा कि, “मैं हिंदू धर्म का सम्मान करती हूं। कृपया ऐसे ट्वीट्स के किसी भी स्क्रीनशॉट को अनदेखा करें। मैं सभी धर्मों और ग्रंथों का सम्मान करती हूं, लेकिन हिंदू धर्म मेरे दिल में है।”
I also deeply cherish, respect and live by Hindu Dharma, please ignore any screenshots of tweets that may have been taken out of context. I respect all religions and texts, but Hinduism is at the heart of my practice.
— Ira Trivedi (@iratrivedi) July 25, 2019