बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस (Rahul Bose) बहुत समय से बड़े पर्दे से ग़ायब है। लेकिन खबर है की इन दिनों राहुल चंडीगढ़ (Chandigarh) में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। राहुल बोस चंडीगढ़ के 5 star hotel जे डब्लू मेरियाट (JW Marriott) में ठहरे हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल अपने साथ हुई घटना के बारे में बता रहे है।
वीडियो में राहुल बोस (Rahul Bose) बता रहे है की जब वह gym से वर्कआउट करके अपने होटल के रूम में आए तब उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ मेंबर से दो केले लाने को कहा।स्टाफ ने प्लेट में सजाकर दो केले दिए और साथ में इस 'फूड प्लेटर' का बिल दिया जिसमें जीएसटी समेत दो केलों की कीमत 442.50 रु. थी। दो केले का इतना बिल देख कर राहुल शॉक हो गए।
राहुल ने तुरंत इसका वीडियो बनाकर ट्वीट पर शेयर किया और लिखा - कौन कहता है कि फल आपके लिए हानिकारक नहीं हो सकते हैं ?
You have to see this to believe it. Who said fruit wasn’t harmful to your existence? Ask the wonderful folks at @JWMarriottChd #goingbananas #howtogetfitandgobroke #potassiumforkings pic.twitter.com/SNJvecHvZB
— Rahul Bose (@RahulBose1) July 22, 2019
राहुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग राहुल के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जितना इस पर जीएसटी लगा है उतने में तो 1 दर्जन केले आ जाते हैं। इसके अलावा भी कई सारे मजेदार कमैंट्स है।
Jitna gst diya gya itne me 1dozen Banana aajae
— prashant sinha (@prashubxr) July 23, 2019
Its not just banana..its called ullu Banana..😤
— SOUMYA RANJAN (@soumya_tweet) July 23, 2019
You made a mistake dude...
— Divider Jignesh Mawali (Unofficial) (@jigneshmawaalee) July 22, 2019
Should have asked it in hindi..
Kela milega Kela..
They might have charged you less 😭😭😭😭
Rahul ji If you can’t afford five stars don’t stay in them.
— Himanshu Jain (@himanshujainon) July 22, 2019
😂
— shilpi tewari (@shilpitewari) July 22, 2019
Basically they dont have a system to enter 2 bananas in their billing software.. so they charged you for an entire fruit platter..
Tho so many hotels have fruit basket in the room.
बता दें की राहुल बोस (Rahul Bose) बॉलीवुड के जाने माने एक्टर है। राहुल चैन खुली की मैन कुली, चमेली, दिल धकड़ने दो, विश्वरूपम, प्यार के साइड इफ़ेक्ट, पूर्णा के साथ और कई सारी मूवीज में नज़र आ चुके है।