मॉब लिंचिंग पर मोदी को लिखी बॉलीवुड की 49 हस्तियों की कथित चिट्ठी में मणिरत्नम के हस्ताक्षर फ़र्ज़ी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
मॉब लिंचिंग पर मोदी को लिखी बॉलीवुड की 49 हस्तियों की कथित चिट्ठी में मणिरत्नम के हस्ताक्षर फ़र्ज़ी

बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखकर मॉब लिंचिंग को रोकने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने भगवान राम के नाम पर होने वाली हिंसा को रोकने ने लिए पीएम मोदी से कदम उठाने की अपील की है। इन सभी फ़िल्मी हस्तियों पर कमेंट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने इसे असहिष्णुता गैंग 'रिटर्न्स' बताया है।

ग़ौरतलब है कि आर्टिस्ट, समाजसेवी और फिल्म मेकर सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप, सोमित्र चटर्जी, बिनायक सेन, सुभा मुद्गल, कोंकणा सेन शर्मा और अनुपम रॉय जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इस चिट्ठी के सामने आते ही एक और विवाद शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस चिट्ठी में मणिरत्नम के हस्ताक्षर नकली है। उनकी टीम ने फ़िल्मी हस्तियों के द्वारा लिखी इस चिट्ठी में मणिरत्नम के हस्ताक्षर को फ़र्ज़ी बताया है।  

देश में भीड़ की हिंसा की खबर आये दिन आ रही है। इसको लेकर जनता में काफी आक्रोश है। समाज का एक वर्ग राम के नाम पर होने वाली हिंसा से आक्रांत है। वर्ष 2009 से 2018 तक देश में धर्म के नाम पर हिंसा की 254 घटनाएँ घटी हैं।  वर्ष 2016 में दलितों के साथ हिंसा की 840 घटनाएँ हुई थीं। प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी में फ़िल्मी हस्तियों ने ऐसे अपराधों को रोकने के लिए ठोस कार्यवाही करने की अपील की है।

अपनी चिट्ठी में फ़िल्मी हस्तियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि संसद में ऐसी घटनाओं की निंदा भर कर देने से स्थिति सुधरने वाली नहीं है। दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई, यह भी बताया जाए। ऐसी किसी भी घटना में दोषियों के लिए जमानत की सुविधा नहीं होनी चाहिए तथा उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने पत्र में मांग की कि ऐसे अपराधियों को बिना पैरोल के उम्र कैद की सजा दी जानी चाहिए।

GO TOP