अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी कारण से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। ट्विंकल अपने ट्वीट्स और बयानों के कारण ट्विटर पर छै रहती है। हाल ही में ट्विंकल ने हिंदू आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु(Sadhguru) के उस ट्वीट पर एक चुटकी ली जिसमें उन्होंने भारतीय चैंपियन एथलीट हेमा दास को बधाई दी।
गौरतलब है की एथलीट Hima Das जिन्होंने यूरोप में चल रहे ट्रैक एंड फील्ड प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया और वहां भारत का नाम रोशन किया है। हिमा ने 21 दिनों के अंदर 6 Gold medal जीते है। इस सफलता पर उन्हें देशभर से तारीफें और बधाइयाँ मिल रही है। इसी कड़ी में Sadhguru Jaggi Vasudev ने ट्वीट करके उन्हें भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया Hima Das, a Golden shower for India. Congratulations and Blessings.
Sadhguru के इस ट्वीट पर ट्विंकल खन्ना ने व्यंग्यात्मक रूप से जवाब दिया की- And here I thought we were all only into Gomutra
ट्विंकल के इस तरह के जवाब के बाद उनके फैंस उन्हें ट्रोल का कर रहे है। निगेटिव रिप्लाई के आने के बाद ट्विंकल ने ट्वीट डिलीट कर लेकिन उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।
आपको बता दे की Golden shower शब्द का उपयोग अमेरिकी इंग्लिश भाषा में किसी अन्य व्यक्ति पर पेशाब करने और उससे यौन सुख प्राप्त करने के अभ्यास को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा 'गोल्डन शॉवर' एक बहुत सुंदर फूल का नाम भी है।
जहाँ सद्गुरु ने अपने ट्वीट में गोल्डन शावर (Golden shower) ’शब्द का इस्तेमाल हेमा दास के लिए स्पष्ट प्रशंसा के रूप में किया, वहीं ट्विंकल खन्ना ने इस शब्द का अर्थ एक यौन भक्ति समझा। जिसके बाद लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।