टाइगर हिल पर कब्जे को हुए 20 साल पूरे, ग्वालियर में वायुसेना ने दोहराया वो ऐतिहासिक पल

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
टाइगर हिल पर कब्जे को हुए 20 साल पूरे, ग्वालियर में वायुसेना ने दोहराया वो ऐतिहासिक पल

1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है। इस ऑपरेशन विजय को अगले महीने 20 साल होने जा चुके है। यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर हुआ था। करगिल युद्ध के दौरान एक महत्वपूर्ण पोस्ट टाइगर हिल पर पुनः भारतीय कब्जे की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर मध्य प्रदेश में ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे एयर शो के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस एयर शो में भारतीय वायुसेना ने ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन में एक बार फिर से 24 जून, 1999 को टाइगर हिल पर पाकिस्तानी घुसपैठियों पर हुए अटैक के सीन को रीक्रिएट किया। टाइगर हिल पर अटैक करने के लिए Mirage 2000 और दो MiG 21 फाइटर प्लेन इस्तेमाल किया गया था। मिराज विमानों से लेजर गाइडेड बम का इस्तेमाल किया गया था । बता दें की इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

इस पर वायुसेना एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘ग्वालियर में इस कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियों की योजना बनायी गई है। टाइगर हिल हमले का एक पुन: चित्रण किया जा रहा है जो कि 1999 में करगिल युद्ध के दौरान हुआ था। इसके साथ ही मिराज 2000 और हमले के दौरान इस्तेमाल अन्य विमानों का प्रदर्शन भी हुआ ।’’

आपको बता दें की सन 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था। युद्ध की शुरुआत तब हुई जब पाकिस्तान की सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा पार करके भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की। पाक सेना ने चोरी छिपे टाइगर हिल पर कब्ज़ा कर लिया था। भारतीय वायुसेना ने अपने Mirage 2000 प्लेन को हिल पर हमला बोलने के लिए भेजा। Mirage 2000 ने लेजर गाइडेड बम से पाक सेना को उड़ा दिया था और 24 जून 1999 को टाइगर हिल पर कब्जा कर लिया था।

GO TOP