ट्विटर पर ईद की बधाई देने पर ममता और केजरीवाल हुए ट्रोल

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
ट्विटर पर ईद की बधाई देने पर ममता और केजरीवाल हुए ट्रोल

आज ईद उल फितर का त्यौहार लोग बड़ी धूमधाम के साथ मना रहे है। लोग ईद के लिए एक दूसरे को बधाईया भी दे रहे है। ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्विटर के जरिये ईद की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि “सभी को ईद उल फितर की हार्दिक बधाईयां , धर्म केवल इंसान का निजी विश्वास है। परन्तु त्यौहार सभी के होते है।  आईये इस सोच को एकता के साथ मजबूत करते है और शांति व् भाईचारे के साथ रहते है।”

परन्तु  जैसे ही ममता ने ट्वीट किया उसके बाद ट्विटर यूजर्स ने ममता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने तो जय श्री राम भी लिखा। बता दे की कुछ दिनों पहले से जय श्री राम बोलने पर ममता का विवाद हुआ था।

एक ट्विटर यूजर्स ने वीडियो शेयर किया है जिसमे कुछ लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे है। इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी जय श्री राम के नारे कॉमेट बॉक्स में पोस्ट किये है। जानकारी दे दे की कुछ दिन पहले ममता बनर्जी के काफिले के पास कुछ लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इन नारो को सुनकर ममता नीचे उतरी और लोगो को गुस्से से डांटने लगी। साथ ही सीएम ने पुलिस को इसकी जाँच करने के निर्देश भी दिए। इस घटना के बाद से बीजेपी ने ममता बनर्जी निशाना साधा है। ममता के इस तरह के वर्ताव पर कई लोगो ने प्रतिक्रियाएं भी की। और अब यूजर्स भी ममता बनर्जी को आड़े हांथो ले रहे है।

बता दे कि इस लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी और टीएमसी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। टीएमसी पार्टी ने 42 में से 22 सीटों पर जीत हासिल की है  जबकि बीजेपी को 18 सीटें मिली। इतना ही नहीं चुनावो के दौरान बंगाल में हिंसा भी हुयी।

ट्विटर पर ईद की बधाई देने पर अरविंद केजरीवाल भी ट्रोल हुए ।

GO TOP