आज से सात चरणों में चलने वाले लोकसभा चुनाव आरम्भ हो गए है। ऐसे समय में सभी राजनैतिक पार्टियाँ अपनी अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में लगी हुई है। भाजपा अपनी पार्टी के प्रचार में अपने 5 सालों में किये कार्यों का बखान करके जनता से वोट मांग रही है तो कांग्रेस देश की जनता को झूठे और गलत गलत प्रलोभन देकर जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है।
परन्तु इस लोकसभा चुनाव में बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने का तरीका ही बदल गया है। ममता बनर्जी की इस पार्टी ने शायद इस बार सोच लिया कुछ भी कर के इस चुनाव को जीतना है इसलिए वे बंगाल में भोजपुरी अश्लील गाने पर अश्लील नृत्य का आयोजन करवाकर लोगों से वोट मांग रही है। इस अश्लील नृत्य को देखकर आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हों कि बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव प्रचार के लिए कितना नीचे गिर सकती है।
Got this video clip from West Bengal. It's election campaign of@AITCofficial candidate Mamatabala Thakur @MamataOfficial #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/0cjK3TYb5J
— Ashok Shrivastav (@ashokshrivasta6) April 10, 2019
आपको बता दे कि डीडी न्यूज़ के रिपोर्टर अशोक श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर हेंडल के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने बताया की किस तरह से पश्चिम बंगाल की बनगांव लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी ममता बाला ठाकुर ने प्रचार के लिए अश्लील भोजपुरी गाने “ऊपर से 32 नीचे से 36” पर कुछ कलाकारों द्वारा अश्लील डांस दिखा कर अपने क्षेत्र की जनता को रिझाने की कोशिश की है।