मिमी चक्रवर्ती की जीत की ख़ुशी में TMC ने करवाया अश्लील डांस, वीडियो हुआ वायरल

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
मिमी चक्रवर्ती की जीत की ख़ुशी में TMC ने करवाया अश्लील डांस, वीडियो हुआ वायरल

पश्चिम बंगाल के जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सासंद मिमी चक्रवर्ती और बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां ने बीते मंगलवार को लोकसभा सदस्य की शपथ ले ली है। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र भांगर में मिमी चक्रवर्ती के समर्थकों ने पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में खाना पीना और नाच गाना चल रहा था। इस दौरान वहां की पार्टी के नाच गाने की अश्लील वीडियो सामने आयी है।  

एक तरफ मिमी ने सांसद के तौर पर शपथ ली तो दूसरी तरफ उनके लोकसभा क्षेत्र में अश्लील डांस के रंगारंग पार्टी का आयोजन हुआ। जादवपुर के निमकुरिया गांव में लोगों ने मिमी के संसद पहुंचने का जश्न मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे, ये वो लोग थे जिन्होंने मिमी के लिए लंबे समय तक लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार किया था। इस दौरान वहां एक लड़की बहुत छोटे कपड़े पहने थी और स्टेज पर अश्लील डांस करते हुए नजर आ रही थी।

लड़की बार डांसर के तरह दिख रही थी। उसके साथ स्टेज पर एक लड़का भी था जो उसके साथ अश्लील डांस कर रहा था। डांस के दौरान लड़की अपनी स्कर्ट उठा रही थी। यह देखकर लोग जोर जोर से चिल्ला रहे थे और तालियां बजा रहे थे। इस कार्यक्रम का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग इसकी जमकर आलोचना करने लगे।

रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी ने आदेश दिया था की लोकसभा चुनाव के बाद कोई भी किसी प्रकार का जश्न नहीं मनाएगा, बावजूद इसके टीएमसी सांसद मिमी की जीत को लेकर उनके समर्थकों ने विवादित तरीके से जश्न मनाया।

GO TOP