यह तो सब जानते हैं कि भारत में जो वामपंथ है वो वैश्विक वामपंथ से बहुत अलग है। जहाँ विश्व में वामपंथ का मतलब है दवे कुचले लोगों को उठने में मदद करना वहीं भारत में इसका मतलब सिर्फ और सिर्फ हिन्दू धर्म का विरोध बन के रह गया है। इसी लिए भारत के वामपंथी भी वही भाषा बोलते हैं जो कट्टर और जिहादी इस्लामिक संगठनों से सम्बन्ध रखने वाले लोग बोलते है। इन दोनों में ही हिन्दू धर्म से सख्त नफ़रत देखने को मिलती है। इन्हीं गुणों ने परिपूर्ण हैं द वायर वेबसाइट की पत्रकार आरफ़ा खानम शेरवानी जो हिन्दुओं को नीचा दिखाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकती है। हाल ही में इन्होने इसी कारण से एक फ़ेक न्यूज़ भी फैलाया है।
आरफ़ा खानम शेरवानी ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि गोरखपुर शहर में जो योगी आदित्यनाथ का मठ है वो दरअसल किसी मुस्लिम शासक ने दान में दिया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा की वे गोरखपुर में हूँ- इमामबाड़े में। साथ में उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ का मठ, जिसके वह मठाधीश हैं, एक मुसलमान नवाब आसिफ़-उद्-दौला के ‘अहसान’ से उनके द्वारा दान की गई जमीन पर बना है। इसका मतलब हुआ की वे अपनी इस ट्वीट से हिन्दुओं को ये बता रहीं थी की उनके मंदिर और मठ मुसलमानों के जमीन पर है, वे अघोषित तौर पर हिन्दुओं को उनके ‘शासित’ स्टेटस की याद दिला रही थी।
बहरहाल कुछ ही देर में आरफा का ये ट्वीट गलत निकला। एक प्रसिद्द ट्विटर हैंडल ट्रू इंडोलॉजी ने आरफ़ा खानम के ट्वीट पर एक के बाद एक ट्वीट कर फैक्ट-चेक करना शुरू किया। उन्होंने यह दिखाया कि कैसे यह मंदिर कम-से-कम 800 साल पुराना है, जबकि शेरवानी जी के प्रिय नवाब आसिफ़-उद्-दौला केवल सवा दो सौ साल पहले के।
उन्होंने अलग-अलग किताबी और आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया आदि का सन्दर्भ देकर आरफा खानम के झूठ के गुब्बारे को पंचर कर दिया। साथ ही यह भी बताया कि इस अफ़वाह की शुरुआत कहाँ से हुई।
Gorakhnath temple has a recorded history of at least 800 years.
— True Indology (@TrueIndology) April 27, 2019
The temple existed even before Nawab Asaf-Ud-Daulah was born in 18th century.
How could the Nawab grant land for construction of a temple that existed for hundreds of years before his own birth?
Fake news! https://t.co/xXa3UUAQ0e
Gorakhnath temple is much older than the Nawab. It was believed to be established by Gorakhnath himself.
— True Indology (@TrueIndology) April 27, 2019
Whatever the case, the temple was already destroyed by Khilji in 13th century,meaning it already existed by then
From "Gorakhnath and the Kanphata Yogis" by George W Briggs pic.twitter.com/XJfytohNtX
Far from being built on the land donated by Nawab Asaf-Ud-Daulah, the Gorakhpur Imambada itself was built on a former temple site.
— True Indology (@TrueIndology) April 27, 2019
Following Cunnigham's Archaeological survey of India, Sita Ram Goel lists the Imambada among former temple sites in his book "Hindu temples" pic.twitter.com/8bPFzx3FRy
Although the Shia Nawab Asaf Ud Daulah ruled Awadh, he had his heart beating for Iraq.
— True Indology (@TrueIndology) April 27, 2019
He siphoned off millions of local taxpayer money to develop Iraq.Used taxpayer money to make Iraq deserts bloom for convenience of Shia Pilgrims.This is a large sum amounting to 40% of revenue pic.twitter.com/fpCkJQH0g7